Loading election data...

124 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा

मंगलवार को 124 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. जिला में कोरोना से निबटने के लिए 41 क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं. क्वारेंटाइन सेंटर में बाहर से आये 223 लोगों को रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2020 10:38 PM

सिमडेगा : मंगलवार को 124 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. जिला में कोरोना से निबटने के लिए 41 क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं. क्वारेंटाइन सेंटर में बाहर से आये 223 लोगों को रखा गया है. सभी के हाथों में स्टैपिंग भी की गयी है. होम क्वारेंटाइन में 3641 लोगों की स्टैपिंग की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 767 संदिग्ध लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 344 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है. दो व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये थे, जिनका इलाज हुआ. इलाज के बाद तीसरी रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी. पांच सैंपल गलत थे. 292 व्यक्तियों की मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है. 12 मई को भी 124 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version