24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प यात्रा: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, लगाया ये आरोप

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उनके कार्यकाल में अधिकारी भ्रष्टाचार करने में लगे हुए है. मृत्यु प्रमाण, पत्र जाति और आवासीय प्रमाण पत्र में भी बिना पैसे कम नहीं होते हैं. अधिकारी जब पैसे देकर आ रहे हैं तो वे तो पैसे वसूलेंगे ही.

सिमडेगा, रविकांत साहू: संकल्प यात्रा के क्रम में झारखंड प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को सिमडेगा पहुंचे. गांधी मैदान में संकल्प यात्रा को लेकर सभा का आयोजन किया गया. परंपरागत तरीके से आदिवासी नृत्य के जरिए बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया गया. झारखंड के पहले सीएम व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने संबोधन में राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर बरसे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार का कार्यकाल 4 साल पूरा होने को है, किंतु विकास का काम कहीं नहीं हुआ. चार वर्षों में राज्य का विनाश हुआ है. राज्य में जब-जब झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार आई है, तब तब सिर्फ लूट-खसोट हर तरफ नजर आया है. हेमंत सोरेन हर जगह कहते कि आदिवासी सीएम है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री को क्या लूट की छूट मिलनी चाहिए? कानून की नजर में राजा और रंक एक समान है. एक तरफ नरेंद्र मोदी की सरकार देश के गरीबों व वंचित के विकास के लिए काम कर रही है, जबकि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. झारखंड का विकास करना है तो 2024 के चुनाव में हेमंत सोरेन की विदाई करनी हागी. राज्य का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों पर निशाना साधा और चेतावनी दी कि सरकार के टूल्स के रूप में काम नहीं करें. ये सरकार बहुत कम दिनों की मेहमान है.

गोकशी पर राजद्रोह का केस हो

बाबूलाल मरांडी ने कहाकि 2024 में हेमंत सोरेन सरकार की धूमधाम से विदाई की जायेगी. हेमंत सोरेन सरकार के टूल्स के रूप में काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी को 2024 के बाद सबक सिखाया जायेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोकशी पर राजद्रोह का केस होना चाहिए. जब भी राज्य में कांग्रेस, झामुमो राजद की सरकार आयी है तब भ्रष्टाचार बढ़ा है.

Also Read: MGM अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट का विरोध, झारखंड में 22 सितंबर से डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, ये हैं मांगें

2024 के चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार की विदाई निश्चित

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उनके कार्यकाल में अधिकारी भ्रष्टाचार करने में लगे हुए है. मृत्यु प्रमाण, पत्र जाति और आवासीय प्रमाण पत्र में भी बिना पैसे कम नहीं होते हैं. अधिकारी जब पैसे देकर आ रहे हैं तो वे तो पैसे वसूलेंगे ही. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य का विकास पूर्व में बीजेपी ने ही किया था. आगे भी भाजपा ही कर विकास कर सकती है. इसलिए 2024 के चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार की विदाई निश्चित है.

Also Read: झारखंड: महिला ने चाकू से पति पर किया हमला, हालत गंभीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संजू प्रधान को जला दिया गया था जिंदा

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में बहू-बेटी की इज्जत भी अब सुरक्षित नहीं है. सिमडेगा में ही हेमंत सोरेन सरकार आने के एक माह बाद ही संजू प्रधान को जिंदा जला दिया गया था. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी, किंतु हेमंत सोरेन ने सीआईडी जांच का आदेश दिया. अगर सीबीआई जांच का आदेश करते तो उनके लोग उक्त घटना में फंस जाते. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब राज्य में गो हत्या पर प्रतिबंध लगा हुआ है, तो उस कांड में शामिल लोगों के खिलाफ क्यों नहीं राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होता है. उलटे गोकशी रोकने वाले लोगों को गलत केस में फंसा कर जेल भेजने और प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है.

Also Read: फादर कामिल बुल्के जयंती: रामकथा मर्मज्ञ व हिन्दी के महानायक को रामचरितमानस की कौन सी पंक्ति रांची खींच लायी?

2024 के चुनाव में हेमंत सोरेन की करनी होगी विदाई

बाबूलाल मरांडी ने आम लोगों से कहा कि एक तरफ मोदी सरकार देश के गरीबों व वंचित के विकास के लिए काम कर रही है, जबकि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. झारखंड का विकास करना है तो 2024 के चुनाव में हेमंत सोरेन की विदाई करनी हागी.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के ऐसे शब्द, जिन्हें लिखने में अक्सर कर बैठते हैं गलती, बता रहे हैं डॉ कमल कुमार बोस

टूल्स के रूप में काम नहीं करें पुलिस पदाधिकारी

अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिस हेमंत सोरेन सरकार के टूल्स के समान काम कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब हेमंत सोरेन सरकार बहुत कम दिनों की मेहमान रह गई है. आने वाले 2024 में धूमधाम से हेमंत सोरेन सरकार की विदाई की जाएगी. इसके बाद हेमंत सोरेन के टूल्स के रूप में काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी को सबक सिखाया जाएगा.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के छात्रों को कहां-कहां मिल सकती है नौकरी? देश ही नहीं, विदेशों में भी है अच्छी डिमांड

आदिवासियों की जमीन बेच रहे बिचौलिए

सिमडेगा जिले में आदिवासी अधिकारी से मिलकर आदिवासी दलाल आदिवासियों की जमीन बेच रहे हैं. झारखंड की पूर्व मंत्री सह संकल्प यात्रा की जिला संयोजक विमला प्रधान ने भाजपाइयों सहित आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार तथा जिले के दोनों कांग्रेसी जनप्रतिनिधि एक धर्म विशेष की राजनीति कर रहे हैं. आए दिन सदान आदिवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. पिछले दिनों बानाबिरा गोकशी घटना में उल्टे सदानों पर ही केस कर उनकी गिरफ्तारी का दबाव प्रशासन पर बनाया जा रहा है. सीएनटी एक्ट की बातें करने वाले जिले के जनप्रतिनिधि खुद अफसरों से गठजोड़ कर जमीन की दलाली कर रहे हैं. गैरमजरूआ जमीन पर जबरदस्ती शव गड़वाकर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं.

गोकशी के विरोध में किया जायेगा विशाल प्रदर्शन

सिमडेगा जिल प्रभारी भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने गांधी मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के डीएसपी हेमंत सोरेन के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गौकशी के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा.

कई लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

कार्यक्रम के दौरान ही कंचन रानी एक्का के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम को पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन दीपक पुरी ने किया. मंच पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, ओमप्रकाश साहू, श्रद्धानंद बेसरा, सुजान मुंडा, अनुप प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, श्रीलाल साहू के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें