Sarhul 2023: सिमडेगा में सरहुल की धूम, लोगों ने प्रकृति की रक्षा का लिया संकल्प
प्रकृति का पर्व सरहुल सिमडेगा में धूमधाम से मनाया गया. पांरपरिक वेशभूषा में लोग मांदर और नगाड़े की थाप पर जमकर थिरकते नजर आये. शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान कई संस्थाओं द्वारा शर्बत और चने का वितरण किया गया.
सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिले में प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शहरी क्षेत्र के अलावा प्रखंडों में भी लोगों ने सरहुल के अवसर पर विधि-विधान से पूजन किया और एक-दूसरे के साथ पर्व की खुशियां बांटी. शोभायात्रा से पूर्व शहरी क्षेत्र के सलडेगा स्थित सरना स्थल में लोगों ने बाबूलाल पाहन की अगुवाई में सखुआ वृक्ष की पूजा की. सखुआ फूल, अक्षत, फल-फूल आदि चढ़ाकर दीप जलाया गया. यहां पर मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की गई. इस साल अच्छी बारिश और अच्छी खेती हो तथा घर- घर में खुशहाली आये, इसके लिए प्रार्थना किया गया.
प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाये रखने का संदेश देता है यह पर्व
मौके पर उपस्थित केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत ने कहा कि सरहुल का पर्व हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखने का संदेश देता है. मनुष्य और प्रकृति के बीच अभिन्न संबंध है. इस पर्व में हम प्रकृति की पूजा करते हैं. उपस्थित लोगों को प्रकृति की रक्षा का संकल्प दिलाया गया. सरना स्थल में पूजा के बाद सरहूल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
इन स्थानों से निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा सलडेगा सरना स्थल से निकलकर प्रिंस चौक, झूलन सिंह चौक, महावीर चौक, नीचे बाजार पेट्रोल पंप से वापस पानी टंकी स्थित सरना स्थल पहुची. शोभायात्रा में महिला और युवतियों ने मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए और सरहुल के गीत गाते हुए वातावरण में उमंग घोल दिया. सरना स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्थानों से आये नृत्य मंडलियों ने लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया.
शोभायात्रा में इनकी रही उपस्थिति
जुलूस में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत, अधना खड़िया, सचिव विजय उरांव, मनोज उरांव, पूना बेसरा, राजेंद्र साहु, बिरसा मुंडा, राजेंद्र बेसरा, सुबोध उरांव, खुनवां उरांव, जीवन उरांव के अलावा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. इधर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त तैयारी की गई थी. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार नियंत्रण कक्ष से जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश, पुलिस पदाधिकारी राजकपूर सेठ नगर भ्रमण के दौरान सरहुल जुलूस के साथ साथ रहे.
शोभायात्रा का स्वागत किया गया
सरहुल शोभायात्रा में शामिल लोगों का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. प्रिंस चौक में विश्व हिंदू परिषद द्वारा सरहुल जुलूस में शामिल लोगों के बीच चना, फल, शर्बत का वितरण किया गया. प्रिंस चौक स्थित आर आर मेडिकल के निकट जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में लोगों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों को अबीर गुलाल लगा कर सरहुल की बधाई दी. शोभा यात्रा में शामिल लोगों के बीच मीठा पेयजल, बिस्किट्स एवं टॉफी का वितरण किया गया. झूलन सिंह चौक में क्षत्रिय समाज द्वारा चना एवं पेयजल की व्यवस्था की गई. महावीर चौक में रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत किया गया. प्रबंधन समिति के पदाधिकारी ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. सभी लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी.