सिमडेगा के बोलबा प्रखंड में 26 मार्च को निकाला जाएगा सरहुल जुलूस, रामनवमी को लेकर भी दिशा निर्देश जारी

रामनवमी और सरहुल जुलूस को लेकर बोलबो प्रखंड प्रशासन ने निर्देश दिया है कि सभी समितियों को वोलेंटियर की तैनाती करना अनिवार्य है. साथ ही नशा न करने की भी अपील की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2023 2:20 AM
an image

थाना परिसर में थाना प्रभारी अरूनिश रोशन की अध्यक्षता में सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में रामनवमी के जुलूस के लिए लाइसेंस धारकों को 22 मार्च तक लाइसेंस नवीकरण के लिए आवेदन देने के लिए कहा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रखंड में 10 लाइसेंस धारक हैं, जिनमें अब तक केवल पांच अखाड़ा का आवेदन मिला है. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को जिले की बैठक में रिपोर्ट देनी है.

उससे पहले आवेदन जमा कर दें. जुलूस में सभी समितियों को वोलेंटियर की तैनाती करें व कोई व्यक्ति नशा न करें. बीडीओ उषा मिंज ने कहा कि प्रखंड में सभी त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है, जिसे बरकरार रखना है. सीओ बलिराम मांझी ने कहा कि किसी भी जुलूस में नशापान कर लोग शामिल न हो. सरहुल पर्व बोलबा प्रखंड में 26 मार्च को मनाये जाने की बात कही गयी.

यह बातें ग्रामसभा अध्यक्ष सह बोलबा खास के पहान मोतीराम सेनापति ने कही. उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड के पहान व सरहुल समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 26 मार्च को सरहुल पर्व मनाने पर सहमति बनी है. पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए जुलूस निकालने की बात कही गयी. बैठक में मुखिया सूरजन बड़ाइक, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, अखिलेश प्रसाद सिंह, हीरा प्रधान, जोगेंद्र मांझी, मालसाड़ा मुखिया विनोद बड़ाइक, पीड़ियापोश मुखिया शांति देवी व काफी संख्या में व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version