14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचायें : विधायक

सांस्कृतिक कार्यक्रम सह आदिवासी नाच प्रतियोगिता आयोजित

सिमडेगा. सदर प्रखंड की गरजा पंचायत के काटूकोना में संत जोसेफ पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह आदिवासी नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता में तिर्रा सिकुटोली को प्रथम, काटूकोना गिरजाटोली को द्वितीय व काटूकोना बड़काटोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली नृत्य मंडलियों को पुरस्कृत किया गया. विधायक ने कहा कि आज हमारी भाषा, संस्कृति व विरासत के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उसे बचाने की जरूरत है. संगीत वाद्य यंत्रों, लोकगीतों व संस्कृति का संरक्षण करना जरूरी हो गया है. आधुनिकता की चकाचौंध में हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों को दरकिनार नहीं करना चाहिए. आज के समय में हम न सिर्फ भाषा संस्कृति बल्कि शिष्टाचार व नैतिकता को भी भूलते जा रहे हैं. शिष्टाचार व नैतिकता हमारे जीवन में बहुत अहम चीजें हैं. आज हमारे बच्चों को यह बताने की जरूरत है कि हमारे समाज में मांदर, ढोल, तबला, बांसुरी से नाच-गान होता है. डीजे हमें हमारी संस्कृति से दूर कर रहा है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि हमारी पहचान हमारी भाषा व संस्कृति से है. रहमें इसे हर हाल में बचाने का प्रयास करना चाहिए. मौके पर उप प्रमुख सिलबेस्टर बाघवार, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, विधायक प्रतिनिधि अरविंद लुगुन, मुखिया बसंती डुंगडुंग, पीटर बागे, प्रदीप कुजूर, रंजीता खलखो, एलोइश कुजूर, सुमन मिंज, एल्बिस कुजूर, अग्नेश केरकेट्टा, प्रमिला कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें