21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी भाषा व संस्कृति को बचायें : विधायक

वार्षिक खड़िया सांस्कृतिक सम्मेलन

सिमडेगा.

बांसजोर प्रखंड के गिनीकेरा बगीचा में वार्षिक खड़िया सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपास्थित थे. विधायक ने कहा कि अपनी भाषा, संस्कृति व परंपरा को बचाना जरूरी है. इसके लिए समाज के लोगों को संगठित होना होगा. उन्होंने सामाजिक जागरूकता व शैक्षणिक जागरूकता पर भी बल दिया. सुमन कुल्लू ने आर्थिक सुधार के उपाय बतायें. लिबनुस टेटे ने वीर शहीद तेलंगा खड़िया का जीवनी व वीरगाथा की चर्चा की. उन्होंने समाज के लोगों से शहीद तेलंगा खड़िया की जीवनी से सीख लेने का आह्वान किया. प्रफुल्ल किड़ो ने कहा कि राजनीतिक चेतना की कमी होने से आदिवासी समाज आज सब कुछ खो चुका है. अपने हक व अधिकार को पाने के लिए आपको नींद से जागना होगा व संविधानिक में दिये गये अधिकार के लिए लड़ना होगा. पी कुलकांत केरकेट्टा सोहोर ने कहा कि संविधान को बचाना है और उसके अनुरूप ही चलना है. संचालन राजेश सोरेंग ने किया. कार्यक्रम में आह्लाद केरकेट्टा, निकोलस किड़ो, दयाल केरकेट्टा, मुखिया रोशनी कुल्लू, उत्तम खड़िया, मार्टिन टेटे, विमला सोरेंग, विजय कुल्लू, जेवियर डुंगडुंग, हेरमोन डुंगडुंग, सेबिस्तियन केरकेट्टा, हिलारूस टेटे, अनिल कुल्लू, रोशन बा आदि उपास्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें