21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक भावना से ऊपर उठ कर जनता की सेवा करें : विधायक

प्रतिनिधियों संग बैठक कर लोकसभा चुनाव की समीक्षा की

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने प्रतिनिधियों संग बैठक कर लोकसभा चुनाव की समीक्षा की. बैठक में विधायक ने सबसे पहले प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने लोकसभा चुनाव के दौरान जहां-जहां कांग्रेस पार्टी कमजोर दिखी, वहां जाकर सभी कमजोरी को दूर करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि सभी विधायक प्रतिनिधि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें तथा गांव में रहने वाले कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल करें. सभी से चुनाव के दौरान हुई चूक की जानकारी लें. विधायक ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम सभी को ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है. आज सिमडेगा की जनता कांग्रेस के साथ है. जनता का प्यार, समर्थन व आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी सबसे मजबूत पार्टी बन गयी है. विधायक ने कहा कि जो ग्रामीण कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें पूरे सम्मान के साथ संगठन में शामिल किया जायेगा. इसके लिए सभी विधायक प्रतिनिधि व प्रखंड अध्यक्ष सक्रिय रहें. कहा कि जाति, धर्म व राजनीतिक भावना से ऊपर उठ कर लोगों की हर छोटी बड़ी समस्या सुनें. पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म की राजनीति नहीं करती है. आप सभी प्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर हर समुदाय के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें. बैठक में संतोष सिंह, आकाश सिंह, मो शकील अहमद, बसंत कुमार गुप्ता, शीतल तिर्की, गुड्डू खान, बिनोद कुमार दास, केशवार सिंह, तिलका रमन, लुसियन मिंज, सुबोध लकड़ा, मो अख्तर खान, अशोक सिंह उर्फ मारवाड़ी सिंह, सुरेंद्र कुमार प्रसाद, मुंश खेस, माइकल खड़िया, अरविंद लुगुन, शीतल एक्का, सुषमा केरकेट्टा, निरोज बड़ा, अजीत लकड़ा, योगेंद्र खड़िया, अरशद हुसैन, शशि गुड़िया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें