शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम : स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकाली, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का लिया संकल्प
Jharkhand News : सिमडेगा नगर परिषद की ओर से शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन उपायुक्त आर रॉनिटा, एसपी सौरभ कुमार एवं एसडीओ महेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर किया.
Jharkhand News : सिमडेगा नगर परिषद की ओर से शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन उपायुक्त आर रॉनिटा, एसपी सौरभ कुमार एवं एसडीओ महेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर किया. शहरी क्षेत्र के केलाघाट मोड़ से स्वच्छता पखवाड़ा रैली का शुभारंभ किया गया, जो शहरी क्षेत्र के मुख्य पथों से होते हुए स्वच्छता का संदेश देते अधिकारियों एवं आम लोगों का दल शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान पहुंचा. गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और सिमडेगा शहर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया.
अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के आम लोगों से आह्वान किया है कि वे लोग स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें. उपायुक्त आर रॉनिटा ने आम लोगों से आह्वान किया कि वे लोग शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें. स्वच्छ और सुंदर सिमडेगा रहेगा तो यहां के लोग भी स्वस्थ रहेंगे. उनका मन ही अच्छा रहेगा. साफ, सुंदर व स्वच्छ सिमडेगा बनाना हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है. एसपी ने भी हर क्षेत्र में स्वच्छता पर बल दिया.
अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने आम लोगों से अपील की कि वे लोग शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में शहर को साफ और सुंदर बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें. शहर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाकर हम एक बेहतर माहौल समाज को दे सकते हैं. स्वच्छता से कई प्रकार की निगेटिविटी समाप्त होती है. श्री कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कहीं भी गंदगी एवं झाड़ी नहीं दिखे. उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि वे लोग कहीं भी कचरा अगर दिखे तो वह सीधे उनके मोबाइल नंबर पर फोन करके बता सकते हैं. उनकी शिकायतों पर हर संभव त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: रविकांत साहू, सिमडेगा