मनोहरपुर को हरा कर शिवशंकर क्लब फाइनल में

वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:11 PM

सिमडेगा.

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चले रहे 25वें अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. दूसरा सेमीफाइनल मैच शिवशंकर क्लब झारसुगड़ा ओड़िशा बनाम फुटबॉल क्लब मनोहरपुर के बीच खेला गया, जिसमें शिवशंकर क्लब झारसुगड़ा की टीम ने 4-1 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीपीओ पवन कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी रविकांत साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुरुआत की. अतिथियों को अयोजक राजेश कुमार सिंह व सचिव मोनू बड़ाइक ने स्वागत किया गया. फाइनल मैच 15 अगस्त को शिव शंकर क्लब झारसुगड़ा ओड़िशा और संत इग्नासियुस गुमला झारखंड के बीच खेला जायेगा. आज के खेल को सफल बनाने में आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाइक, सलाहकार मतियस कुल्लू, खेल प्रभारी सुभाष महतो, कंचन कबीर, वारिस रजा, एडवर्ड कमांडो, मीडिया प्रभारी राजेश बड़ाइक आदि ने अहम भूमिका निभायी.

मेजर ध्यानचंद हॉकी जिला चैंपियनशिप 29 से

सिमडेगा

. 29 अगस्त से 10 सितंबर तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हॉकी सिमडेगा के हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 18 वर्षों से सिमडेगा जिले के हॉकी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सीनियर महिला पुरुष हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है. इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यह आयोजन हो रहा है. इसमें जिले के वैसे खिलाड़ी और टीम भाग ले सकते हैं, जो जिले के हो और वर्तमान समय में जिले के बाहर किसी अन्य जगह में नहीं रहते हैं. सभी पूल में प्रथम स्थान लाने वाले टीम नॉक आउट दौड़ में शामिल होंगी. प्रतियोगिता में होने वाली जिले की टीम इंट्री फॉर्म के साथ हॉकी सिमडेगा के कार्यालय में 26 अगस्त तक जमा कर सकते हैं या हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी के 9973839163, पंख्रासियुस टोप्पो के 9973838868 से संपर्क कर भेज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version