शिवशंकर क्लब झारसुगड़ा की टीम सेमीफाइनल में

वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:23 PM

वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट

सिमडेगा.

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 25वें अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को सरगुजा छत्तीसगढ़ बनाम शिव शंकर क्लब झारसुगुड़ा के बीच मैच खेला गया. इसमें शिव शंकर झारसुगड़ा की टीम ने छत्तीसगढ़ को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मुख्य अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी मो इम्तियाज अहमद उपस्थित थे. आयोजक राजेश कुमार सिंह ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. बुधवार को फुटबॉल क्लब ओड़िशा बनाम जादुवंशी फुटबॉल क्लब सिमडेगा के बीच मैच खेला जायेगा. आज के मैच को सफल बनाने में आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाइक, सलाहकार मतियस कुल्लू, इशिदोर केरकेट्टा, महामंत्री रामजी यादव, उपाध्यक्ष अजीत नवरंगी, प्रताप बाड़ा, संदीप मिंज, खेल प्रभारी सुभाष महतो, कंचन कबीर, वारिस रजा, एडवर्ड कमांडो, डेनियल मिंज, विक्की कुमार, निशित टोप्पो, मुखतार खलीफा, गंगा बैठा, रोशन डुंगडुंग, सागर सिंह, घनश्याम महतो, रिशु सिंह, समसुल अंसारी, अहमद अली, अमीत केशरी, आकाश दत्ता, उज्ज्वल बड़ाइक, सिंहासन डुंगडुंग, मीडिया प्रभारी राजेश बड़ाइक आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version