रजत जयंती समारोह ईश्वरीय आशीष का गवाह : बिशप बरवा
रजत जयंती समारोह ईश्वरीय आशीष का गवाह : बिशप बरवा
सिमडेगा.
पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा स्थित संत लुइस काथलिक चर्च स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रविवार को रजत जयंती समारोह मनाया गया. सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप बिंसेंट बरवा की अगुवाई में मिस्सा पूजा की गयी. बिशप का सहयोग प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस, फादर पीयूष खलखो, फादर ब्रुनो टोप्पो, फादर एमानुएल बरला, पल्ली पुरोहित फादर सिलबानुस डुंगडुंग, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर फेडरिक कुजूर, फादर बिपिन तिर्की, फादर एफ्रेम बा: आदि ने किया. मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बिशप ने कहा कि रजत जयंती समारोह ईश्वरीय आशीष का गवाह है. हमारे मिशनरियों द्वारा दिये गये योगदानों के कारण आज कलीसिया इतनी दूर सफलतापूर्वक पहुंचा है. बिशप ने कहा कि आनेवाले समय में इसके माध्यम से प्रभु यीशु के प्रेम, क्षमा व सेवा की सीख मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि महागिरजाघर के पुरोहित प्रभु यीशु पर विश्वास करते हुए लोगों तक उनका संदेश पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सभी से यीशु के बताये मार्गों पर चलने की बात कही. साथ ही दीन-दुखियों व असहायों की सेवा करने को कहा. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पॉल तोपनो, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, लुसियन मिंज, समीर किंडो, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिरगा, जुली लुगून आदि उपस्थित थे.रजत जयंती समारोह मनाना हर्ष की बात : फादर अजीत
प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस ने कहा कि रजत जयंती समारोह मनाना हमारे लिए हर्ष की बात है. हम सभी को मिस्सा द्वारा प्रभु का विशेष आशीष मिल रहा है. आनेवाले समय में कलीसिया और मजबूत होगा. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी रजत जयंती समारोह की बधाई दी.सिमडेगा धर्मप्रांत में इस पल्ली की अलग पहचान: विधायक
विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि ईश्वर की महिमा से आज सोगड़ा पल्ली का 25वां वर्ष मनाया जा रहा है. यह ईश्वर की महान कृपा से संभव हुआ है. सोगड़ा पल्ली पूरे सिमडेगा धर्मप्रांत में अपना एक अलग पहचान बनायी है. इसकी मुख्य वजह सभी पुरोहितों के अलावा पल्लीवासियों के आपसी सहयोग व एकजुटता है. यहां के पल्ली पुरोहित फादर सिलबानुस बहुत कर्मठ व उर्जावान व्यक्तित्व से ओत-प्रोत हैं. उन्होंने कहा कि सोगड़ा पल्ली एक परिवार की तरह है. पल्ली में जितने भी गांव हैं, सभी एक परिवार हैं. सभी को साथ मिल कर चलना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है