12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा के जलडेगा पाहनटोली में महिला की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना इलाके के कोलोमडेगा पहानटोली गांव में बीती रात एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना देर रात एक बजे के करीब की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय जीरानी कंडुलना की हत्या गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर कर कर दी.

Simdega News: सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना इलाके के कोलोमडेगा पहानटोली गांव में बीती रात एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना देर रात एक बजे के करीब की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय जीरानी कंडुलना की हत्या गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर कर कर दी.

ऐसे घटी घटना

जानकारी के मुताबिक रात एक बजे के करीब जीरानी एवं सुलेमान को घर का दरवाजा झूठ बोल कर खुलवाया. इसके बााद घर से बाहर निकाल कर जीरानी कंडुलना की हत्या चाकु मारकर की गई. इस दौरान पति सुलेमान किसी तरह चंगुल से छुटकर भाग खड़ा हुआ.

Also Read: दीवाली की रात पलामू एसपी चंदन सिन्हा की दिखी दरियादिली, फूटपाथ के लोगों के बीच मिठाई के साथ बांटी खुशियां

पुलिस कर रही जांच

मंगलवार सुबह खबर मिलने के बाद जलडेगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले अभि तोपनो, जेम्स तोपनो एवं गाब्रिएल कंडुलना को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.

रिपोर्ट : रविकांत साहू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें