19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा कॉलेज ने बिरसा कॉलेज खूंटी को हरा कर जीता खिताब

रांची विवि अंतर कॉलेज महिला हॉकी टूर्नामेंट संपन्न

सिमडेगा.

सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में सिमडेगा कॉलेज की मेजबानी में आयोजित रांची विवि अंतर कॉलेज महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा की टीम ने बिरसा कॉलेज खूंटी को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा. इसमें सिमडेगा कॉलेज की टीम विजेता बनी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने आयोजन समिति की प्रशंसा व खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची की अलबेला रानी टोप्पो को दिया गया. बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार सिमडेगा कॉलेज की प्रमिला कुमारी व फाइनल मैच की बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार बिरसा कॉलेज खूंटी की अणिमा डुंगडुंग दिया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत कॉलेज की छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य गीत के साथ करते हुए मंच तक लाया. स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ रामकुमार प्रसाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ तीरियो एक्का ने किया. मंच संचालन प्रो रीमा कुजूर, डॉ जितेश पासवान व प्रो संज्योति लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कुमार प्रसाद, हॉकी संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, आयोजन समिति के सचिव डॉ रौशन टेटे, डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, प्रो विद्या शंकर कुमार, प्रो मुरली मनोहर, प्रो उर्मिला देवी, प्रो प्रदीप लोहरा, प्रो कौशिक कुमार, डॉ सचिन साहू, प्रो चेतन सिंह मुंडा, ओलिव डुंगडुंग, पीटीआइ बबलू कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें