सिमडेगा महाविद्यालय के इग्नू में नामांकन की तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
इग्नू में दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा के लिए 15 अक्तूबर 2023 तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए इग्नू सिमडेगा महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
सिमडेगा : सिमडेगा महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में जुलाई 2023 सत्र में नामांकन की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर 2023 तक विस्तारित कर दी गयी है. इच्छुक शिक्षार्थी विभिन्न कार्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इग्नू में जुलाई 2023 में द्वितीय व तृतीय वर्ष में पुनः पंजीकरण की तिथि 10 अक्तूबर 2023 तक विस्तारित की गयी है. इग्नू में दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा के लिए 15 अक्तूबर 2023 तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए इग्नू सिमडेगा महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी इग्नू के समन्वयक डॉ रामकुमार प्रसाद ने दी.
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित प्रस्तावित उवि में अभिभावक गोष्ठी सह परीक्षाफल का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर वर्ग छह से वर्ग आठ तक के बच्चों के बीच परीक्षाफल का वितरण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापिका कल्याणी बरला, मनोहर प्रसाद, एस एक्का, मनिंद्र सिंह, मंजु देवी, निर्मला देवी आदि उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड: सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने 16 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट
छात्रों से पढ़ाई पर ध्यान लगाने का आह्वान
सिमडेगा. गोंडवाना छात्रावास खैरनटोली में अभिभावक की बैठक हुई. मौके पर वीरांगना महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद अभिभावकों की बैठक हुई. अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष विश्वनाथ भोय द्वारा की गई. बैठक में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए छात्रावास प्रभारी व महासभा के पदाधिकारी के साथ अभिभावकों के सामंजस्य पर बल दिया गया. मौके पर कहा गया कि विद्यार्थी अपने कर्तव्य व लक्ष्य के प्रति सजग होकर पढ़ाई में मन लगायें. अभिभावकों ने छात्रों से कहा कि वे लोग छात्रावास में रह कर पढ़ाई पर फोकस करें. बैठक में गोंड समाज के संरक्षक बालमुकुंद नागेश्वर, महासचिव श्यामकिशोर प्रधान, कार्यालय सचिव कामेश्वर प्रधान, उपसचिव सोमलाल बेसरा, जगदीश प्रधान, उमाशंकर मांझी, सुदर्शन मांझी, पार्वती देवी व शकुंतला कुमारी आदि उपस्थित थे.