25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा पर लगा धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप, विधायक ने किया इनकार

सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है. डीसी को सौंपे ज्ञापन में एक महिला ने न्याय की गुहार लगायी है.डीसी ने जांच के लिए एसपी के पास ज्ञापन को भेज दिया है. हालांकि, विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज किया है.

Jharkhand News: सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा के ऊपर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगा है. इसको लेकर एक महिला ने गुमला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. हालांकि, कांग्रेस विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज किया. वहीं, बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.

क्या है मामला

गुमला जिले के पालकोट निवासी एक महिला ने गुमला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पर धर्मांतरण कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने गुमला उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि अनूप भारती उसका राखी भाई है. विधायक भूषण बाड़ा के द्वारा जबरन अनूप भारती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. अनूप द्वारा धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर विधायक द्वारा परिवार के लोगों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है. महिला ने ज्ञापन में सुरक्षा की भी मांग की है. इस मामले में गुमला डीसी ने महिला द्वारा प्राप्त आवेदन को जांच के लिए सिमडेगा एसपी को अग्रसारित कर दिया है. ज्ञापन में और भी कई आरोप लगाये गये हैं.

आरोप झूठा और बेबुनियाद : भूषण बाड़ा

वहीं, सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा का कहना है कि धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का लगाया गया उन पर आरोप पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है. वे सिमडेगा विधानसभा में सभी जाति धर्म के लिए काम करते हैं. उन पर जो आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह से बकवास है. राजनीतिक लाभ के लिए तथा उन्हें नीचा दिखने के लिए कुछ लोगों की शह पर ही इस तरह का आरोप उन पर लगाया गया है. विधायक ने कहा कि वे सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को एक साथ लेकर काम कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड के गांवों में अब बजेगी डुगडुगी, CM हेमंत ने विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश,देखें Pics

बीजेपी ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग की

दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा के सांसद दीपक प्रकाश ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सिमडेगा के कांग्रेसी विधायक पर गंभीर आरोप लगा है. जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया है. सरकार अविलंब विधायक पर मुकदमा दर्ज करे और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. जिस तरह से पूरे राज्य में धर्म परिवर्तन हो रहा है, उसका संबंध कहीं इस विधायक से तो नहीं है. सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर जवाब देना पड़ेगा.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें