Loading election data...

Simdega Vidhan Sabha Result 2024: कांग्रेस बचा पाएगी सिमडेगा की सीट या बीजेपी करेगी वापसी

Simdega Chunav Result 2024 : सिमडेगा विधानसभा सीट पर बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा या कांग्रेस के विधायक भूषण बाड़ा, किसकी होगी जीत. इस बार जनता किसको देगी मौका. पढ़ें.

By Kunal Kishore | November 22, 2024 10:50 PM
an image

Simdega Assembly Election Result 2024 : सिमडेगा विधानसभा सिमडेगा जिले के अंतर्गत आता है. बीजेपी ने इस सीट से श्रद्धानंद बेसरा को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने वर्तमान विधायक भूषण बाड़ा पर एक बार फिर से विश्वास जताया है. इस सीट पर 13 नवंबर को पहले चरण के दिन मतदान हुआ था. वोटिंग के बाद 23 नवंबर को परिणाम सामने आएंगे.

सिमडेगा विधानसभा में हुआ था 68.85 प्रतिशत मतदान

सिमडेगा विधानसभा सीट में 68.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह सीट अनूसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. 2009 और 2014 में यह सीट बीजेपी के कब्जे में थी. लेकिन 2019 में भूषण बाड़ा ने बीजेपी विधायक विमला प्रधान को हरा कर फिर से कांग्रेस की वापसी कराई.

2024 में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में

उम्मीदवारों के नामपार्टियों के नाम
अनुज कुंडेश्वर रामबसपा
भूषण बाड़ाकांग्रेस
श्रद्धानंद बेसराबीजेपी
ईरीन एक्काझापा
प्रफुल्ल चंद्र बेसरागोंडवाना गणतंत्र पार्टी
शिशिर टोप्पोभारत आदिवासी पार्टी
सुमन कुल्लूजेएलकेएम
अरुण ब्रजेश बड़ाइकनिर्दलीय
नीरज लोहरानिर्दलीय
बसंत कुमार डुंगडुंगनिर्दलीय
मोनिका मिंजनिर्दलीय
विनोद केरकेट्टानिर्दलीय
शांति बाला केरकेट्टानिर्दलीय
सुशील लकड़ानिर्दलीय

Also Read: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में रहती है टक्कर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Also Read: Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस

Exit mobile version