Loading election data...

सिमडेगा के जलडेगा में पति ने पत्नी को टांगी से मार डाला, आपसी विवाद बना हत्या की वजह

पत्नी की हत्या की सूचना सुबह में ग्रामीणों ने थाने को दी. इसके बाद पुलिस गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2023 2:20 AM
an image

जलडेगा थाना के सावनाजारा गांव में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की टांगी से मार कर कर हत्या दी. रविवार का रात प्यारी तोपनो व उसके पति नीरल तोपनो के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. इससे आवेश में आकर नीरल तोपनो ने अपनी पत्नी पर टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी.

सुबह में ग्रामीणों ने थाना को घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया. वहीं हत्यारे पति नीरल तोपनो को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी ओड़िशा में काम करते थे. रविवार को ही दोनों अपने गांव सावनाजारा आये थे.

महुआ चुनने गयी महिला को हाथी ने पटक कर मार डाला

बोलबा प्रखंड के तलमंगा डीपाटोली गांव में हाथी ने जंगल में महुआ चुनने गयी महिला को पटक- पटक कर मार डाला. जानकारी के अनुसार डीपाटोली गांव निवासी पाकैर देवी सोमवार को पास के ही जंगल में महुआ चुनने गयी थी. इस दौरान उसका सामना हाथी से हो गया.

हाथी ने उसे सूंढ से लपेट कर पटक-पटक कर जान ले ली. जानकारी होने पर ग्रामीण वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना बोलबा पुलिस व वन विभाग को दी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वन विभाग के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे और मृतक के पति रघु राणा को तत्काल 10 हजार रुपये मुआवजा राशि के रूप में दिया.

साथ ही कहा कि प्रक्रिया के बाद बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. मौके पर वनपाल पदाधिकारी जतरू उरांव, एएसआइ भोला सिंह, वन रक्षा समिति के जैनुल अंसारी, सतीश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Exit mobile version