सिमडेगा : पीएलएफआइ के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में सिमडेगा पुलिस ने रांची से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने गुप्त सूचना पर सिमडेगा पुलिस टीम को रांची में छापामारी करने का आदेश दिया था. छापामारी अभियान में सिमडेगा पुलिस ने रांची जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी आशीष राजवार तथा संतोष लोहरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पीएलएफआइ के नाम पर आशीष राजवार तथा संतोष लोहरा सिमडेगा के व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी की मांग करता था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था. इस मामले में पहले से सिमडेगा थाना में केस दर्ज किया जा चुका था. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आशीष राजवार रांची जिला के जगरनाथपुर थाना रजवार मुहल्ला तथा संतोष लोहरा रांची के जगरनथपुर थाना के मौसीबाड़ी गांव का रहने वाला है.
दोनों को पीएलएफआइ के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि कांड के मास्टरमाइंड की भी तलाश पुलिस कर रही है. एसपी ने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रिंस चौक पर 2009 को गाेलीबारी की घटना में भी शामिल थे.
थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, पुनि दयानंद कुमार, सर्वजीत कुमार, अक्षय कुमार, प्रामेद कुमार, सुनील कुमार.
एसपी डॉ शम्स तबरेज ने कहा कि जिले के नागरिकों और व्यापारियों को सुरक्षा तथा संरक्षण देना पुलिस की जिम्मेवारी है. व्यापारी किसी भी मामले में एक बार पुलिस को मौका दें. किसी भी समय नागरिक कोई भी पुलिस पदाधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं. उस पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.
posted by : sameer oraon