12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ के दो सदस्य हुए गिरफ्तार हथियारों का जखीरा बरामद, चार लाख 81 हजार बरामद

झारखंड-ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र रायबोगा के कादोबहाल से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो सदस्यों को ओड़िशा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सिमडेगा : झारखंड-ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र रायबोगा के कादोबहाल से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो सदस्यों को ओड़िशा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और लेवी की राशि बरामद की गयी है. गिरफ्तार सदस्यों में पीएलएफआइ के राजू किंडो और सनमुनू साहू शामिल हैं. इस आशय की जानकारी सुंदरगढ़ की एसपी सागरिका नाथ ने दी.

उन्होंने जानकारी दी कि रायबोगा थाना क्षेत्र के कदोबाहल में पीएलएफआइ के सदस्यों के होने की सूचना सुंदरगढ़ पुलिस को मिली थी. इसी सूचना पर गुरुवार की देर रात बिरमित्रपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की और राजू किंडो तथा सनमुनू साहू को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों के पास से सात पिस्टल, एक कारबाइन, दो कारतूस और चार लाख 81 हजार नकद बरामद किया गया है.

राजू किंडो पर हत्या, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास का आरोप है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गये लोगों का अापराधिक इतिहास सिमडेगा जिले से भी है. पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी पूर्व में आपराधिक संगठन पहाड़ी चीता के लिए भी काम करते थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें