Loading election data...

सिमडेगा में देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ अपराधी राजेश साहू गिरफ्तार

हथियार के साथ एक अपराधी को कोलेबिरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार श्रीकोंडेकेरा चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी श्रीकोंडेकेरा निवासी राजेश साहू उर्फ़ चूठू साहू को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर राजेश साहू के पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 10:58 PM

Simdega News: हथियार के साथ एक अपराधी को कोलेबिरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार श्रीकोंडेकेरा चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी श्रीकोंडेकेरा निवासी राजेश साहू उर्फ़ चूठू साहू को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस को देख कर वह मोटरसाइकिल घूमा कर वापस भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर राजेश साहू के पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पुलिस ने जब्त की मोटरसाइकिल

पूछताछ के क्रम में पता चला कि अपाचे मोटरसाइकिल भी चोरी की थी. पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. इस मामले में कोलेबिरा पुलिस ने कांड संख्या 59/22 धारा 414 भादवी 25(1-b)a/26आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज उसे जेल भेज दिया गया. बताया गया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ सिमडेगा एवं बोलबा थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं कोलेबिरा थाना में राजेश साहू का छह स्थायी वारंट भी है.

रिपोर्ट : मो इलियास सिमडेगा

सांप काटने से 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत

जलडेगा प्रखंड के तुरूपडेगा भेंगराटोली निवासी आकाश सिंह (8 वर्ष) की अचानक मौत हो गई. रात को खाना खाने के बाद सभी परिवार के लोग सो गए. सुबह उठने पर देखा कि बच्चें की स्थिति गंभीर है. तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन किया गया. बच्चे को एंबुलेंस से सीएचसी जलडेगा लाया गया. चिकित्सा प्रभारी अमित विशाल तिर्की ने बताया कि कोई जहरीले सांप ने उसे रात को डंस लिया था. अस्पताल लाने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी. इधर ओडगा पुलिस ने द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इधर बच्चें की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट : रविकांत साहू

Next Article

Exit mobile version