23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा उपायुक्त ने की लोगों से अपील, बोले : योजनाओं की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठायें

विद्यालय के जीर्णोद्धार हेतु स्टीमेट बना कर भेजने का निर्देश दिया. यहां बता दें कि बानो मध्य विद्यालय पांच स्टार रेटिंग स्कूल है. विद्यालय में बच्चों के लिए शिक्षण संबंधित आधुनिक व्यवस्था की जाने की बात उपायुक्त ने कही. उन्होंने विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से उनकी समस्या के विषय में जानकारी ली. इसके बाद उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण किया.

सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने मंगलवार को बानो प्रखंड का भ्रमण किया. इस क्रम में उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र, मध्य विद्यालय बानो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये. मध्य विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की चहारदीवारी ऊंची करने, शौचालय निर्माण, लाइब्रेरी रूम बनवाने एवं दिव्यांगों के लिए रिसोर्स भवन के जीर्णोद्धार एवं पुराने बीआरसी भवन को तोड़ने का निर्देश बीडीओ को दिया.

विद्यालय के जीर्णोद्धार हेतु स्टीमेट बना कर भेजने का निर्देश दिया. यहां बता दें कि बानो मध्य विद्यालय पांच स्टार रेटिंग स्कूल है. विद्यालय में बच्चों के लिए शिक्षण संबंधित आधुनिक व्यवस्था की जाने की बात उपायुक्त ने कही. उन्होंने विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से उनकी समस्या के विषय में जानकारी ली. इसके बाद उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण किया.

छत पर लगे सोलर पैनल की साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सोलर पैनल साफ कर उसका फोटो भेजने का आदेश दिया. उपायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदान संस्था द्वारा आयोजित एक दिवसीय पशुपालन कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

कार्यशाला में किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन प्रदान संस्था के डीपीसी मुकेश कुमार द्वारा किया गया. कृषि वैज्ञानिक हिमांशु सिंह ने ब्लैक बंगाल बकरी की विशेष प्रजाति पर चर्चा करते हुए बताया कि इस बकरी की नस्ल विलुप्त होने के कगार पर है. इस बकरी के मांस में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में मिलती है. प्रदान संस्था द्वारा ब्लैक बंगाल बकरी का प्रजनन करा कर इसके नस्ल को जिले ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में बेचने का कार्य किया जायेगा.

कार्यक्रम में डॉ पंकज कुमार, डॉ शंकर कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक आदि ने विचार रखे. उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि लोग अपने कार्य के प्रति जागरूक हों तथा सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठायें. कार्यक्रम में आत्मा के निदेशक कृष्ण बिहारी, किसान चूड़ामणि यादव, पशु चिकित्सक डॉ दीनबंधु, कृषि मित्र सहित जिले के कई पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें