Simdega News: केंद्रीय मंत्री सह खूंटी से भाजपा के सांसद अर्जुन मुंडा के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार को अपराधियों ने दौड़ाकर पीटा और रिवाल्वर के बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया. काले कपड़े पहने और चेहरे पर नकाब लगाकर पहुंचे पांच अपराधियों ने रविवार दोपहर 1:30 बजे कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया है.
हत्याकांड के हैं अहम गवाह
रणधीर कुमार पारा टीचर मनोज कुमार हत्याकांड में अहम गवाह हैं. इस मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का सजायाफ्ता हैं. पांचों अपराधी दो माेटरसाइकिल पर सवार होकर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार पहुंचे थे. इनमें से चार के पास हथियार था. उक्त घटना के बाद अपराधियों ने तीन अलग-अलग जगहों पर चार व्यवसायियों से 1.10 लाख रुपये की लूट-पाट की और चलते बने.
ऐसे हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे रणधीर कुमार और गौरी प्रसाद सिंह महुआ व डोरी (एक तरह का जंगली फल) खरीद रहे थे. उसी दौरान पांच अपराधी वहां पहुंचे. अपराधियों के हाथ में हथियार देख रणधीर कुमार भागने लगे. उन्हें भागता देख एक अपराधी हाथ में रिवाल्वर लेकर उनके पीछे दौड़ा. थोड़ी दूर जाकर उसने रणधीर को पकड़ा और रिवाल्वर की बट से उनके सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. दूसरी ओर अन्य चार अपराधी व्यवसायी गौरी प्रसाद सिंह को हथियार दिखा उनके पास से पैसे का थैला व मोबाइल लूट लिया. थैले में लगभग 75 हजार रुपये थे. वहां से कुछ दूरी पर कुंदन कुमार नामक व्यवसायी को भी अपराधियों ने हथियार दिखा 25 हजार व मोबाइल लूटा. वहां से अपराधी बरवाडीह गांव पहुंचे और सड़क किनारे दुकान लगाये विष्णु दयाल साहू (बरवाडीह निवासी) व दलपति देवी से 10 हजार व मोबाइल लूटकर डोमटोली की ओर भाग गये. घटना के बाद रणधीर कुमार कोलेबिरा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी.