सिमडेगा में क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र तंवर ने कहा- आर्थिक आधार पर आरक्षण हो लागू हो
अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो और हर वर्ग, हर जाति में जो गरीब हैं उसे इसका लाभ मिले देश में सामाजिक समरसता आयेगी. वे सिमडेगा के चिल्ड्रेन पार्क में सभा को संबोधित कर रहे थे.
Simdega News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण और सामाजिक समरसता को लाने के लिये नौ अगस्त से सात अक्टूबर तक निकाली जा रही तीसरी रथ यात्रा सिमडेगा पहुंची. समाहरणालय के निकट रथ यात्रा में शामिल महासभा के अधिकारियों का जिला समिति द्वारा स्वगात किया गया.यहां से रथ की अगुवाई करते हुए प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में शामिल लोग नीचे बाजार पेट्रोल पंप से चिल्ड्रेन पार्क पहूंचे.जहां पर महासभा के सभी अधिकारियों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा में माल्यापर्ण किया.इसके बाद रथ यात्रा में शामिल लोग गांधी मैदान रॉयल पैलेस पहुंचे. जहां पर सभा का आयोजन किया गया.
देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो
अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो और हर वर्ग, हर जाति में जो गरीब हैं उसे इसका लाभ मिले देश में सामाजिक समरसता आयेगी. देश को एकजुट रखना और देश में भाईचारा कायम रहे इसके लिये सामाजिक समरसता जरूरी है. इसी उद्धेश्य को लेकर यह यात्रा निकाली गयी है. श्री तंवर ने कहा कि नौ अगस्त से महासभा द्वारा निकली यह तीसरी रथ यात्रा है जो देश के विभिन्न राज्यों से होती हुई सात अक्टूबर को दिल्ली में सम्पन्न होगी. इसके पहले दो रथ यात्रा निकाली गयी थी उसी का परिणाम है कि सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला है. श्री तंवर ने कहा कि सामाजिक समानता लाने के लिए जातिगत भेदभाव को समाप्त कर परस्पर प्रेम, सौहार्द बढ़ाने के लिये सभी वर्ग में एकता स्थापित करने के लिये शांतिपूर्ण समन्वय सर्वहित होना जरूरी है.
महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ पर रोक जरूरी
उन्होंने कहा कि महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ पर रोक लगना चाहिए. क्योंकि महापुरुष किसी जाति के नहीं देश के महापुरुष हैं. क्षत्रिय महासभा द्वारा सन 1980 से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की जा रही है. रथ यात्रा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर एपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बीनू सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश महामंत्री सूर्यदेव सिंह, अनीता चौहान, यश सिंह शामिल थे.मौके जिला अध्यक्ष टीपी सिंह, संरक्षक डीडी सिंह, रूप नारायण सिंह, नाथून सिंह, कृष्णा सिंह, गोरेलाल सिंह,अरुण सिंह, गोरखनाथ सिंह, जगदीश सिंह,अनुज सिंह, योगेंद्र कुमार रोहिल्ला, नवीन सिंह,ललिन्दर सिंह, रंजीत सिंह, भोला सिंह, टकबर सिंह के अलावा सैकड़ों संख्या में विभिन्न प्रखंड से आये क्षत्रिय महासभा के लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा