Loading election data...

जलडेगा गांव में रोड नहीं, सर्पदंश का इलाज कराने अस्पताल नहीं जा सकी हॉकी खिलाड़ी, हो गयी मौत

किंतु घर से लगभग एक किलोमीटर तक रास्ता नहीं है. वर्तमान समय में घर तक जाने वाले कच्ची खेत व पगडंडी में पानी भरा हुआ है. इसक कारण कोमली को लगभग एक किलोमीटर पैदल ही परिजन ला रहे थे. रास्ता नहीं रहने के कारण समय पर कोमली को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2021 1:19 PM

सिमडेगा : थाना इलाके के लोंबोई नवाटोली निवासी 11 साल की प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ी की मौत हो गयी. हॉकी खिलाड़ी के घर तक रास्ता नहीं रहने के कारण उसे समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. नतीजतन उसकी मौत हो गयी़ जलडेगा प्रखंड की लंबोई पंचायत के नवाटोली गांव में सर्पदंश से खेल विभाग द्वारा संचालित डे बोर्डिंग बालिका हॉकी ट्रेनिग सेंटर जलडेगा की प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ी कोमली बेसरा को गुरुवार की देर रात सांप ने काट लिया. घटना की जानकारी होने पर परिजन कोमली को इलाज के लिये ले जाने लगे.

किंतु घर से लगभग एक किलोमीटर तक रास्ता नहीं है. वर्तमान समय में घर तक जाने वाले कच्ची खेत व पगडंडी में पानी भरा हुआ है. इसक कारण कोमली को लगभग एक किलोमीटर पैदल ही परिजन ला रहे थे. रास्ता नहीं रहने के कारण समय पर कोमली को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. इसी दौरान शुक्रवार को अहले सुबह 4 बजे के करीब उसकी मौत हो गयी.

कोमली गुरुवार को धान रोप कर घर लौटने के बाद रात को जमीन पर ही चटाई में अपने तीन साथियों के साथ सोयी थी. इसी दौरान जहरीला करैत सांप ने उसे काट लिया था. घटना की सूचना मिलने पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी आज सुबह हॉकी कोच राजू मांझी के साथ घटनास्थल पहुंचे.

नवाटोली जाने के लिए कुछ दूर कच्ची सड़क है. लेकिन नवाटोली गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले सड़क समाप्त हो गयी. मृतक कोमली के घर तक जाने का कोई रास्ता नहीं था. किसी तरह खेत की पगडंडियों के सहारे लोग उसके घर पहुंचे. डे बोर्डिंग कोच आशा बा और मुखिया शिशिर डांग मौके पर पहुंचे.

परिजनों को समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन तैयार हुए. लगभग एक किलोमीटर तक शव को खटिया पर कंधे पर शव को लेकर वाहन तक लाया गया. सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version