Simdega News : काम के लिए मुंबई जा रहीं नौ लड़कियों को रेलवे पुलिस ने एएचटीयू थाने को सौंपा

लड़कियों ने बताया कि उन्हें ट्रेन नंबर 08310 से राउरकेला जाना है. उन्होंने बताया कि नियत तारीख पर ऐसी कोई ट्रेन नहीं है. लड़कियों ने बताया कि वे दिहाड़ी पर काम करने के लिए मुंबई जा रही हैं. इसके अलावा लड़कियों ने पीएनआर नंबर 6251193805, 6451193502 के साथ अपने टिकटों का खुलासा किया. लड़कियों में छह बालिग तथा तीन नाबालिग थी. एलपीएस कोलेबिरा की मदद से उक्त घटना की सूचना एएचटीयू थाना को सूचना दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 1:32 PM

सिमडेगा : रेलवे पुलिस अधिकारी वी पांडेय ने बताया कि बानो स्टेशन के पीपी एरिया में पीसी, आरपीएफ, बानो आइपीएफ वी पांडेय, एसआइपीएफ आरआर मीणा, एचसी जीपी मीणा, सीटी डीएस मीणा द्वारा औचक राउंड करते हुए पीएफ नंबर 01 पर 06 लड़कियां बैठी मिली. लड़कियों से पूछताछ की गयी. लड़कियों के गंतव्य के बारे पूछा. उस समय बानो स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं थी.

लड़कियों ने बताया कि उन्हें ट्रेन नंबर 08310 से राउरकेला जाना है. उन्होंने बताया कि नियत तारीख पर ऐसी कोई ट्रेन नहीं है. लड़कियों ने बताया कि वे दिहाड़ी पर काम करने के लिए मुंबई जा रही हैं. इसके अलावा लड़कियों ने पीएनआर नंबर 6251193805, 6451193502 के साथ अपने टिकटों का खुलासा किया. लड़कियों में छह बालिग तथा तीन नाबालिग थी. एलपीएस कोलेबिरा की मदद से उक्त घटना की सूचना एएचटीयू थाना को सूचना दी गयी.

एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि सूचना मिलने पर एएचटीयू थाना एसआई पंकज कुमार आरपीएफ पोस्ट बानो पंहुचे. जहां रेलवे पुलिस ने सभी लड़कियों को एएचटीयू को सौंप दिया. एएचटीयू थाना अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version