13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलेबिरा में महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, दो मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत में महिला की मौत

कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या की घटना शनिवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. बोकबा ग्राम निवासी संजय नाग से बलराम साहू ने धान लिया था. काफी दिनों से इसका रुपया बकाया था. बकाया पैसा बलराम साहू नहीं दे रहा था.

सिमडेगा में आज दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिला की मौत हो गयी. एक घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र में हुई, जबकि दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकबा ग्राम में एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि सिमडेगा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तामड़ा मिशन मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी.

रुपया लेने गया था संजय नाग

कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या की घटना शनिवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. बोकबा ग्राम निवासी संजय नाग से बलराम साहू ने धान लिया था. काफी दिनों से इसका रुपया बकाया था. बकाया पैसा बलराम साहू नहीं दे रहा था. यही रुपया लेने के लिए संजय नाग शनिवार को बलराम साहू के घर गया था. बलराम साहू व उसकी पत्नी आशा देवी कुल्हाड़ी लेकर संजय नाग से उलझ गये. दोनों पक्षों में हाथापई हो गयी.

Also Read: सिमडेगा में नाबालिग हत्या मामला : परिजनों ने अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या की जतायी आशंका, FIR दर्ज
कुल्हाड़ी छीनकर आशा देवी पर कर दिया हमला

संजय ने इसी क्रम में गुस्से में बलराम साहू के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर आशा देवी पर वार कर दिया. गंभीर जख्म होने के कारण आशा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. हत्या के आरोपी संजय नाग को भी पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दो मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत में महिला की मौत

सिमडेगा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तामड़ा मिशन मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, क्रुसकेला पंचायत के सरलोंगा निवासी भुनेश्वर सिंह पत्नी चिंतामणि देवी के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में तामड़ा मिशन के निकट टीवीएस से जा रहे कोबांग निवासी खिरीस्टोफर कुल्लू से सीधी टक्कर हो गयी.

Also Read: सिमडेगा के जलडेगा पाहनटोली में महिला की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
तीन मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

इस घटना में तीनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रमीणों की मदद से सभी घायलों को टेंपो से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. यहां इलाज के क्रम में महिला चिंतामणि देवी की मौत हो गयी. वहीं, भुनेश्वर सिंह एवं खिरीस्टोफर कुल्लु का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट- रविकांत साहू/मो इलियास सिमडेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें