सिमडेगा में नाबालिग की हत्या के विरोध में भाजपाइयों ने किया रोड जाम, एनएच 143 पर वाहनों की लगी कतार

सिमडेगा शहरी क्षेत्र के झूलन सिंह चौक में भाजपाइयों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए रोड जाम किया. इस वजह से एनएच 143 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. रोड जाम करते हुए पूर्व मंत्री विमला प्रधान व अन्य भाजपाई हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 2:33 PM
an image

सिमडेगा शहरी क्षेत्र के झूलन सिंह चौक में भाजपाइयों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए रोड जाम किया. इस वजह से एनएच 143 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. रोड जाम करते हुए पूर्व मंत्री विमला प्रधान व अन्य भाजपाई हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. भाजपाई हेमंत सोरेन की दादागिरी नहीं चलेगी, आदमखोर हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे.

क्यों किया सड़क जाम

बताते चलें कि बानो की होलिका कुमारी की मौत सदर अस्पताल में सोमवार की रात इलाज के दौरान हो गई थी. भाजपाइयों का कहना है कि होलिका कुमारी का एक्सीडेंट में मौत नहीं हुआ है. पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. इसके बाद उसकी हत्या करके उसकी मौत को एक्सीडेंट का रूप दिखाने का प्रयास किया गया है. भाजपाइयों ने तत्काल हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जाम स्थल पर मुख्य रूप से नगर परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता ओम प्रकाश साहू सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

क्या है घटनाक्रम

सिमडेगा के सदर अस्पताल में 16 वर्षीय होलिका कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक्सीडेंट होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि फर्जी एक्सीडेंट का रूप दे कर उसे मारा गया फिर अस्पताल ले जाया गया. उनका कहना है कि सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब उसका अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद कोलेबिरा थाना इलाके में एक्सीडेंट होने की सूचना परिजनों को शाम 7 बजे मिली. जिस लड़के ने परिजनों को फोन करके एक्सीडेंट की सूचना दी वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया है. ऐसे में परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है.

रिपोर्ट: रविकांत साहू, सिमडेगा.

Exit mobile version