Jharkhand News : जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए जिला परिषद चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस चुनाव परिणाम में सिमडेगा जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए रोस प्रतिमा सोरेंग को विजसी घोषित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सोनी कुमारी पैंकरा को चुना गया है. चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में विकास करने की बातें कही. दोनों ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उन्हें यहां भेजा है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. गांव के अंतिम व्यक्ति का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. जिला परिषद के हॉल से निकलने के बाद उनके प्रशंसकों द्वारा फुल मालाओं से उन्हें लाद दिया गया. मिठाई खिलाकर विजेता अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी.
जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव के कुछ बाद ही विवाद शुरू हो गया. कोलेबिरा प्रखंड जिला परिषद सदस्य रोस प्रतिमा सोरेंग जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में चुनी गई. अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास को ले जाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल से संबंधित किसी प्रकार का अध्यक्ष पद के लिये कोई बातचीत या एग्रीमेंट नहीं हुआ है. वहीं जलडेगा जिला परिषद सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि ढाई-ढाई साल का अध्यक्ष पद का बंटवारा हुआ है. रोजालिया शांता कंडुलना ने यह भी कहा कि वह भी जिला परिषद अध्यक्ष पद की दावेदार थी. किंतु आपसी समझौता के आधार पर उन्होंने अपनी दावेदारी छोड़ दी
रिपोर्ट : रविकांत साहू