सिमडेगा एसपी ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में सुरक्षा का लिया जायजा, 20 को होगा महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ
सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 20 से 29 अक्तूबर तक 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया जाना है.
सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 20 से 29 अक्तूबर तक 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया जाना है. जिसमें देश के कुल 27 राज्यों की टीम भाग लेगी. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 अक्तूबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन की तैयारी में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन हॉकी झारखंड, हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी लगे हुए हैं.
मंगलवार को सिमडेगा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज ने सुरक्षा की दृष्टि से अपनी पूरी टीम के साथ हॉकी स्टेडियम पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कनीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. खेल स्थल, वीवीआइपी के आवागमन स्थल, खिलाड़ियों के आवासन स्थल, भोजन स्थल इत्यादि हर एक इलाके में उन्होंने घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया.
साथ ही अभ्यास कर रहे झारखंड टीम के खिलाड़ियों से मिल कर उन्हें प्रोत्साहित किया. मौके पर एसडीपीओ डेबिट डोडराय, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सार्जेंट मेजर खुशी लाल सहित महिला बटालियन की सब इंस्पेक्टर एवं सिमडेगा पुलिस की टीम उपस्थित थी.