11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिमडेगा ने जीते चार मेडल

खिलाड़ियों का नेतृत्व नेशनल रेफरी सह प्रशिक्षिका मनी कुमारी ने किया. बताया गया कि दीक्षित कुमारी गोल्ड, पद्मावती कुमारी सिल्वर, मनीषा कुमारी ने सिल्वर व आशा मनीषा लुगून कांस्य पदक प्राप्त किया है.

सिमडेगा : धनबाद में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिमडेगा की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार मेडल प्राप्त किये. खिलाड़ियों का नेतृत्व नेशनल रेफरी सह प्रशिक्षिका मनी कुमारी ने किया. बताया गया कि दीक्षित कुमारी गोल्ड, पद्मावती कुमारी सिल्वर, मनीषा कुमारी ने सिल्वर व आशा मनीषा लुगून कांस्य पदक प्राप्त किया है. खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी, सचिव जुनास डांग, संयुक्त सचिव सह नेशनल रेफरी अजय सिंह, प्रशिक्षक विजय सिंह एवं डेविड लुगून ने खुशी जतायी है.

मकर संक्रांति पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सिमडेगा: सदर प्रखंड के अरानी पंचायत के फुलवाटागंर स्थित भैरव बाबा पहाड़ प्रांगण में मंदिर विकास समिति के द्वारा मकर संक्राति के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम कें दौरान रविवार को संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक विमला प्रधान,किसान मोर्चा के छोटानागपुर प्रमंडल सह प्रभारी मंगल सिंह भोगता एवं अन्य अथितियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर रांची व स्थानीय कलाकारों के द्वारा द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति एवं नागपुरी गीत प्रस्तुत किये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने खूब आनंद उठाया. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया.

Also Read: हाथियों के आतंक से सिमडेगा की पांच पंचायतों में पांच साल से नहीं हो रही धान की खेती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें