सिमडेगा की बेटी सरस्वती कुमारी ने सीनियर कुश्ती में जीता कांस्य पदक

सिमडेगा की पहलवान बेटी सरस्वती कुमारी ने कांस्य पदक जीता है. गोड्डा में आयोजित 23वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 53 किलोग्राम भार फ्रीस्टाइल में सरस्वती ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया.

By Samir Ranjan | October 16, 2022 10:26 PM
an image

Jharkhand News: गोड्डा में 14 से 16 अक्टूबर, 2022 तक झारखंड राज्य कुश्ती संघ द्वारा 23वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सिमडेगा की दो महिला सहित कुल आठ पहलवानों भाग लिया था. इसमें कुरडेग प्रखंड के कदम टोली निवासी सरस्वती कुमारी ने 53 किलोग्राम भार फ्रीस्टाइल कुश्ती में अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर कांस्य पदक जीत लिया. इससे कुरडेग सहित जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

बधाइयों का लगा तांता

सरस्वती कुमारी की उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सचिव कमलेश्वर मांझी, कोषाध्यक्ष प्रतिमा तिर्की, बलबीर प्रसाद, वेदप्रकाश, सोनू ठाकुर, राकेश सिंह, करिश्मा परवार सहित  जिला कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों ने सरस्वती को बधाई दी.

Also Read: 20 अक्टूबर को जमशेदपुर में राज्य के तीरंदाजों का होगा जुटान,झारखंड टीम में शामिल होने के लिए देंगे ट्रायल

जिला में कुश्ती प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं

सिमडेगा में कुश्ती के प्रशिक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है फिर भी यहां कुश्ती के पहलवान संघ के प्रोत्साहन और खुद के मेहनत के बल पर लगातार जिला एवं राज्य के लिए पदक जीत रहे हैं. यह जिला के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. पिछले सप्ताह जिला कुश्ती संघ के बैनर तले जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें जिला के कई पहलवान भाग लिए थे. उनमें से चयनित आठ  पहलवानों को संघ द्वारा गोड्डा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया था. इस प्रतियोगिता में सरस्वती कुमारी ने कांस्य पदक जीता.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Exit mobile version