Loading election data...

सिमेडगा में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 155 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सिमडेगा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद ओडिशा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली गई.

By Sameer Oraon | June 16, 2024 9:18 PM

सिमडेगा : सिमडेगा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से लगभग 155 किलो गांजा बरामद किया गया. साथ ही उन लोगों के पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक एसपी सौरभ कुमार को गांजा तस्करी के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी.

सिमडेगा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद सूचना के आधार पर ओडिशा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से 154 किलो 910 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में शशांक मिश्रा है. वह यूपी का रहने वाला है. इसके अलावा उदय प्रसाद मेहता (हजारीबाग) सुदाम मल्लिक (बिहार सोनपुर), श्रधारक नायक (बांसुरी थाना) की भी गिरफ्तारी हुई है. मौके पर एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि गांजा तस्करी के जड़ तक पुलिस पहुंचेगी. मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस तैयार है.

Also Read: सिमेडगा : रौतिया समाज विकास ग्राम की बैठक में ठाकुर प्रसाद अध्यक्ष व रामकिशोर बने सचिव

छापामारी दल में ये थे शामिल

एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद पासवान, ठेठईटांगर थाना प्रभारी सच्चितदानंद गुप्ता, पुअनि मनीष कुमार, रंजीत कुमार, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार व किशेर कुजूर व शस्त्र बल के जवान.

Next Article

Exit mobile version