विशेष सह मासिक लोक अदालत आठ को
बैठक
सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के तत्वावधान में प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजीव कुमार सिन्हा के प्रकोष्ठ में आठ जून को आयोजित विशेष लोक अदालत सह मासिक लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक आहूत की गयी. बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के अधिवक्ताओं व इंश्योरेंस कंपनी के पदधारियों व न्यायिक पदधारियों ने भाग लिया. प्रधान जिला जज ने कहा कि आगामी विशेष लोक अदालत सह मासिक लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराया जाना सुनिश्चित करें. इस पर विभाग के पदधारियों ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि ई-मेल द्वारा नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा के सचिव मरियम हेमरोम, बार संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार, सचिव संजय कुमार महतो एवं इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है