9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 71 रन से जीता

स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 71 रन से जीता

सिमडेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही जिला क्रिकेट लीग में दो मैच खेले गये. पहला मैच बिरसा क्रिकेट क्लब बनाम स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाये. इसमें यश कुमार महतो 62 व अतुल्य कुमार 27 रन बनाये. बिरसा क्रिकेट क्लब की ओर से अविनाश तिवारी ने तीन विकेट, कृष्ण व अजीत ने दो-दो विकेट लिये. बिरसा क्रिकेट क्लब टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए 109 रन पर सिमट गयी. हरप्रीत सिंह ने पांच ओवर में 21 रन देकर कर 5 विकेट लिए. सौरभ भौमिक व दुष्यंत कुमार दो-दो विकट लिये. स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 71 रन से विजयी रही. दूसरा मैच अली क्रिकेट क्लब बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने 184 रन बनाये, जिसमें ओम ने 44 व आदित्य कुमार 42 रन का योगदान दिया. अली क्रिकेट क्लब की ओर से विशाल तीन विकेट और मंगलम व देवेंद्र दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अली क्रिकेट क्लब 170 रन बनाये, जिसमें मो अली ने 41 रन बनाये. डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से सोनू, रमेश, अविनाश ने दो-दो विकेट लिए. डायमंड क्रिकेट क्लब 14 रन से विजयी रहा. अंपायर की भूमिका धनंजय, ऋतिक , राम सुल्तान ने निभायी.

जियाउल व मोनू की जोड़ी बनी विजेता

सिमडेगा. इस्लामपुर में एसपी 11 क्लब द्वारा आयोजित नॉकआउट बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला जियाउल व मोनू की जोड़ी बनाम सुफियान और जैद की जोड़ी के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में जियाउल व मोनू की जोड़ी 21-13 व 21-19 सेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच खेले गये, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिला सचिव शफीक खान उपस्थित थे. फाइनल मैच का उदघाटन अतिथि सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के सदर मो ग्यास, पूर्व वार्ड पार्षद अजीमुल्ला अंसारी, फरहान डब्लू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने नकद और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार शाद को दिया गया. मौके पर फिरोज बबन, मिन्हाज अंसारी, तौकिर उस्मानी, सलमान आरिफ, जैद, उमराज, शादाब, उमम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें