22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेल का भी महत्व है

कोलेबिरा प्रखंड के ज्योति उच्च विद्यालय में जार्ट क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

फोटो फाइल: 19 एसआइएम:5-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के ज्योति उच्च विद्यालय में जार्ट क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा उपस्थित थे. इस दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जितुटोली, रामपुर, तुरबुंगा और अघरमा के उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया.मौके पर मुख्य अतिथि रावेल लकड़ा ने कहा कि इस तरह का आयोजन से और अधिक खिलाड़ी उभर के सामने आयेंगे. राज्य सरकार एवं विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के साथ नौकरी दिलाने का काम कर रहे हैं. खिलाड़ियों को पूरा सम्मान देने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा में लगातार निखार लायें. आप बेहतर खिलाड़ी है तो आपको आसानी से नौकरी मिल जायेगी. विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी विशेष महत्व है. खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है. रावेल लकड़ा ने नशापान और सड़क सुरक्षा के प्रति उपस्थित लोगों से जागरूक होने की अपील भी की. कहा कि नशापान जीवन को बर्बाद कर देता है. मौक पर अघरमा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर लीनो फर्नांडिस, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक जमीर खान, मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, जिला सचिव अल्पसंख्यक जमीर हसन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, पंचायत अध्यक्ष सुकवन जोजो, सुनील जोजो, फादर सिसिर इंदवार, फादर कल्याण, सिस्टर रजनी, सिस्टर दयामनी,फादर जैसन सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें