खेलकूद से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : एसपी
डीएवी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स संपन्न
डीएवी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स संपन्न
ठेठईटांगर.
डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इसलिए कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए. कहा कि खेल व्यक्ति को जीवन के विभिन्न चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निबटने में सक्षम बनाता है. खेलने से बच्चों को स्किल डेवलपमेंट में मदद मिलती है. इससे न सिर्फ बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि मानसिक रूप से बच्चे खुश व स्वस्थ रहते हैं. आज बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अपना भविष्य बना सकते हैं. डीएवी सिमडेगा में इस तरह के पहली बार नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों में खेलकूद के प्रति रुचि बढ़ेगी. मंगलवार को अंडर-14 बालिका वर्ग हॉकी में डीएवी सिमडेगा की टीम ने डीएवी डाल्टेनगंज की टीम को 4-0 से पराजित किया. अंडर- 19 बालक वर्ग में डीएवी डाल्टेनगंज की टीम ने डीएवी सिमडेगा को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब डीएवी सिमडेगा की मानसी राज, बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब डीएवी डाल्टेनगंज के अक्षय सिंह को मिला, जिन्हें ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता दोनों टीमें को एसपी सौरभ कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल, हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, कराटे फेडरेशन के जवाहर चौधरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज सिमडेगा के प्राचार्य संदीप शर्मा, डीएवी स्कूल सिमडेगा के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने मेडल व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. निर्णायक की भूमिका रोहित बेसरा, पंख्रासियुस टोप्पो, करिश्मा परवार, कुनूल भेंगरा ने निभायी. मौके विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक नागपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को सफल बनाने में डीके मांझी, पंकज कुमार सिंह, रुचि झा, राजेश कुमार झा, शंकर दास, राजीव कुमार झा, चक्रधर सिंह, गोपीनाथ पंडा, पंकज कुमार मिश्रा, अनिरुद्ध कुमार, अनुज कुमार, मीनाक्षी दास, आरती गुप्ता, रिंकी कुमारी, रंजनी लुगून, ओमप्रकाश सिंह, आशीष कुमार सिंह, मिताली कुमारी, बिजेंद्र मंडल, मुकुंद प्रसाद राज, राज सुलोचना सामल, कृष्णा प्रसाद बड़ाइक, कैलाश चंद्र नायक, एमी केरकेट्टा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है