पत्थर व बालू के अवैध खनन पर रोक लगायें: डीसी

जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:22 PM

जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

सिमडेगा.

उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिला अंतर्गत पत्थर व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण आदि की गहनता से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर उपायुक्त ने अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया कि जिले में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त माह में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के कई मामलों में कार्रवाई की गयी है व वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी हैं. लगभग 4,85000 रुपये जुर्माना राशि की वसूली भी की गयी है. उपायुक्त ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए लगातार स्थलीय निरीक्षण व छापामारी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अंचल अधिकारी कोलेबिरा, खनन पदाधिकारी व पुलिस टीम को आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध पत्थर खनन पर रोक लगाने की बात कही. साथ ही सघन अभियान चलाते हुए दोषियों को पकड़ते हुए शीघ्र उन पर एफआइआर दर्ज करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version