इंडिया गठबंधन की जीत के लिए बनायी रणनीति

कांग्रेस पार्टी की बूथ स्तरीय बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:24 PM
an image

सिमडेगा.

पाकरटांड़ प्रखंड के बाजारटांड़ में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की बूथ स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजित लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दिल्ली से लोकसभा चुनाव का प्रशिक्षण देने आये रघुवंश जी ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये. विधायक भूषण बाड़ा ने भी कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि देश से भाजपा का सफाया करने के लिए कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. कार्यकर्ता क्षेत्र का दौरा तेज कर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीति-सिद्धांतों की जानकारी दें. खूंटी लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को भारी मतों से जीत दिलाते हुए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर प्रेरित करें. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही कांग्रेस हर चुनाव जीतती आयी है. इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए कार्यकर्ता जी-तोड़ मेहनत करें. लोकसभा चुनाव आपके मेहनत की अग्नि परीक्षा है. बैठक में जिप सदस्य समरोम पौल टोपनो, प्रमुख रजत लकड़ा, जिप सदस्य शांति बाला, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, लुसियन मिंज व माइकल खड़िया, मंडल अध्यक्ष भूषण राम, प्रमिला कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, पुष्पा कुल्लू, नोमिता बा, रैमन बा, विजय किंडो, सोभेन टेटे, सुनील तिर्की, जॉन कुल्लू, निलेश एक्का, सुरेश केरकेट्टा, फनुवेल लकड़ा, जोसेफ बिलुंग, मेरी सोरेंग, उर्सेला सोरेंग, लोरेंसिया किंडो, प्रफुलित कुल्लू, रोजलिया कुल्लू, अजीत बिलुंग, अजय केरकेट्टा, संजय तिर्की सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Exit mobile version