17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता संगठन की मजबूत कड़ी : विधायक

कांग्रेस की बूथ स्तरीय कार्यशाला

कांग्रेस की बूथ स्तरीय कार्यशाला

सिमडेगा.

कुरडेग प्रखंड के डुमरडीह में कांग्रेस पार्टी की बूथ स्तरीय कार्यशाला हुई. इसमें विधायक भूषण बाड़ा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिप सदस्य जोसिमा खाखा मुख्य रूप से उपस्थित थी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी. मौके पर विधायक ने संगठन को मजबूत करने को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारी तेज करें. कहा कि संगठन की मजबूत कड़ी बूथ स्तर के कार्यकर्ता होते हैं. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के दम पर ही आगामी विस चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति व सिद्धांतों को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ें. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ संगठन के हित में काम करें. आप सभी कार्यकर्ताओं के दम पर ही कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती आयी है. कार्यक्रम में आकाश सिंह, तेलेस्फोर टोप्पो, अजीत लकड़ा, देवनीस खलखो, शकील अहमद, शीतल तिर्की, विनोद दास, गुड्डू खान, अख्तर खान, अरविंद लुगून, चंदन सिंह, डॉ इम्तियाज अहमद, प्रवीण खेस, रॉबट तिर्की, दीपक जयसवाल, अरुण जायसवाल, संदीप नायक, गुलशन एक्का, शमीम अंसारी, वारिश डुंगडुंग, रामधनी राम, बसीर अंसारी, थॉमस तिर्की, लेवनार्ट टोप्पो, किरण तिर्की, सुभाष गुप्ता, पवन साय, गोस्सनर कुल्लू , कुटमाकच्छार पंचायत अध्यक्ष जॉन एक्का, सेलेस्टिन केरकेट्टा आदि उपस्थित थे. इधर, कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में दुर्गा देवी, करमी देवी, चंदरी देवी, फूलमती देवी, राजो देवी, राधा कुमारी, शिवराज राउत, दिलीप साय, श्रवण साय, सत्यानंद साय, आर्यन साय, सुखनंदन साय, अनूप बड़ाइक, कमलेश खड़िया, विजय बाड़ा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें