चार माह के बच्चे की संदेहास्पद मौत

माता-पिता एक-दूसरे को ठहरा रहे हैं मौत के जिम्मेवार

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:24 PM

कोलेबिरा.

थाना क्षेत्र स्थित नवाटोली में एक चार माह के बच्चे की संदेहास्पद मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चे की मौत के बाद पिता बच्चे की मां पर बच्चे को मारने का आरोप लगा रहा है, जबकि मां पिता पर लापरवाही का आरोप लगा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गयी है. नवाटोली निवासी सुकरा खड़िया घर में अपने चार माह के बच्चे आयुष के साथ सोया था. जब वह उठ कर देखा, तो उसका बच्चा मृत था और उसकी पत्नी घर से गायब थी. घरवाले बच्चे की मां रोशनी को खोज कर लाये. पति ने रोशनी पर बच्चे को मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट की. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चे के शव कब्जे में लेते हुए उसके माता-पिता को थाना ले आयी. थाना में बच्चे के पिता व मां पर उसे मारने का आरोप लगाया, वहीं बच्चे की मां ने बच्चे के पिता पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. पुलिस बच्चे की संदेहास्पद मौत को देखते हुए बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच में जुटी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version