मोनिका पर्व पर महिलाओं को सम्मान देने का संकल्प लें : विधायक

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:42 PM
an image

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सिमडेगा.

कुरडेग प्रखंड के सर्पमुंडा में संत मोनिका पर्व पर रविवार की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. विधायक ने गांव की माताओं व बहनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. साथ ही पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि संत मोनिका एक आदर्श मां थी. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी आदर्श मां का उदाहरण पेश किया. विधायक ने कहा कि संत मोनिका पर्व के मौके पर महिलाओं को उनक हक व अधिकार के साथ पूरा सम्मान देने का संकल्प लें. कहा कि महागठबंधन सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ उन्हें पूरा सम्मान देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनका हक व अधिकार दिया जा रहा है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, प्रखंड उपाध्यक्ष अजय दान कुजूर, सागर केरकेट्टा, यूजीन तिर्की, विमल टोप्पो, तेलेरियुस टोप्पो, अनानियस एक्का, वसंत टोप्पो, सेलेस्टिन एक्का, मिखाइल मिंज, महिला संघ, सुमन सुचिता कुजूर, सुशीला तिर्की, सरिता तिर्की, दिव्या तिर्की, निर्मला सरोज टोप्पो, मंजुलता मिंज, सरोज कुजूर, गीता सुचिता टोप्पो, निशा मिंज, रेशमा मिंज, आरती मिंज, जवेरिया मिंज, सिस्टर सुनिता टोप्पो, मारियानुस तिर्की, प्रफुल मिंज, मिखाइल मिंज, लिबनुस केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

संत मोनिका माताओं की संरक्षिका: फादर सोरेंग

बानो.

प्रखंड के आरसी चर्च साहूबेड़ा में संत मोनिका पर्व मनाया गया. मौके पर गिरजाघर में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में फादर रोशन सोरेंग ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. उन्होंने कहा कि मां मोनिका सभी माताओं की आदर्श हैं. उन्होंने अपने परिवार की देखभाल करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया. संत मोनिका माताओं की संरक्षिका हैं. हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर साहूबेड़ा पेरिश के पल्ली पुरोहित फादर बिमल जोजो, फादर भितुस केरकेट्टा, सिस्टर प्रभा लुगून, सभानेत्री निर्मला होरो, रीता सुरिन, सुशील कंडूलना, दैनिक किड़ो, मंगल तोपनो, मरसेल भेंगरा, कामिल डांग मुख्य रूप से उपस्थित थे. संचालन जयमसीह बडिंग व अलविसिया भेंगरा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version