12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीर शहीदों की जीवनी से प्रेरणा लें : डॉ राम कुमार

पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज में जनजातीय गौरव दिवस मना

सिमडेगा.

सिमडेगा स्थित पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज में इग्नू के तत्वावधान में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा महाविद्यालय के प्राचार्य सह इग्नू के समन्वयक डॉ रामकुमार उपस्थित थे. जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज की छात्राओं ने उनका स्वागत स्वागत गीत गाकर किया. मौके पर डॉ राम कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है. 2021 में केंद्र सरकार ने बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है. उन्होंने वीर शहीदों की वीर गाथा, उनके रहन सहन साथ ही देश को स्वतंत्र कराने में दिये गये योगदान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो, तेलंगा खड़िया समेत अन्य वीर शहीदों के द्वारा किये गये कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. जनजातियों की भाषा संस्कृति को बचाने के लिए हमें आगे आना चाहिए. मौके पर पार्वती शर्मा महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने खड़िया नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर जनजातियों के इतिहास से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया. मौके पर पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज के प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर, इग्नू के सहायक पमीना बाड़ा, वैदेही प्रसाद, सरिता केशरी, निशात अंजुम, रमेश कुमार, प्रियंका राज मुंडा, सुमन केरकेट्टा, अन्ना नैंसी कुल्लू, मनोरमा सुनीता मिंज, राबिया तबस्सुम, पूरन बड़ाइक, सतीश सिंह, रवि पाढ़ी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दुर्ग विजय सिंह देव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें