प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लें : पुरोहित
संत जेवियर चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया
बानो.
संत जेवियर चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया. मौके पर चर्च में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. पल्ली पुरोहित फादर राजेश केरकेट्टा ने मिस्सा बलिदान संपन्न कराया. फादर अजीत पॉल, फादर अरविंद खाखा व फादर जोसेफ टेटे ने सहयोग किया. मौके पर श्रेष्ठ राजा का जुलूस निकाला गया. जुलूस चर्च परिसर से शुरू होकर जीतूटोली पहुंचा, जहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर ताजिया व झांकी निकाली गयी. मौके पर पल्ली पुरोहित ने कहा कि ख्रीस्त राजा सभी राजाओं के राजा हैं. प्रभु यीशु के जीवन हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर पुष्पा, सिस्टर रजनीश, महिला संघ, युवा संघ, कैथोलिक सभा संघ के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल
सिमडेगा.
गुरुवार की सुबह बांसजोर ओपी इलाके में गांजा तस्करी के दो आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पायी. एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि बांसजोर ओपी के चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में राउरकेला से चतरा जा रही गुप्ता बस में सवार दो व्यक्ति रघुनाथ मलिक व रघुनाथ को गिरफ्तार किया गया. दोनों ओड़िशा के बालिगुड़ा कंधमाल के पास से तीन किलो, 900 ग्राम गांजा लेकर चतरा जा रहे थे. गांजा के साथ दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.अज्ञात लोगों ने महिला को मार कर किया घायल
बानो.
थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित काजू बागान के निकट अज्ञात लोगों ने एक महिला को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय रीता देवी राउरकेला इंटरसिटी ट्रेन से उतर कर अपने घर पैदल जा रही थी. इस क्रम में काजू बागान के निकट अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गर्दन और चेहरे पर वार कर महिला को घायल कर दिया. जानकारी मिलने पर उसके पुत्र रवि कुमार वहां पहुंच और घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी. इसके बाद रवि कुमार, राम कुमार साहू, मुकुट केरकेट्टा, प्रकाश खत्री आदि ने निजी वाहन से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की जानकारी होने पर जिप सदस्य बिरजो कंडूलना ने बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायल महिला की स्थिति के बारे में जानकारी ली. पुलिस हमलावर का पता लगाने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है