निर्धारित मार्ग से निकालें शोभायात्रा : उपायुक्त
ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
सिमडेगा. ईद, सरहुल, चैती छठ, चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी को लेकर समाहरणालय में उपायुक्त अजय कुमार सिंह व एसपी सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी पर्व आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि सरहुल पर 11 अप्रैल को सलडेगा सरना स्थल से जुलूस निकाला जायेगा, जो प्रिंस चौक व महावीर चौक होते नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक जायेगा. इसके बाद जुलूस पानी टंकी के निकट सरना स्थल पहुंचेगा, जहां पर कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन किया जायेगा. रामनवमी का जुलूस 17 अप्रैल को निकाला जायेगा. विभिन्न अखाड़ा के लोग महावीर चौक पर जुटेंगे. इसके बाद जुलूस निर्धारित मार्ग से निकला जायेगा. 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक महावीर चौक पर हर दिन शाम में बैरिकेडिंग कर कार्यक्रम होंगे. इस दौरान वाहनों का परिचालन झूलन सिंह चौक से कॉलेज रोड होते हुए भट्ठीटोली होकर जायेगी. चैती छठ का अर्ध केलाघाघ व छठ घाट में 14 और 15 अप्रैल दिया जायेगा. चैती दुर्गा पूजा सलडेगा व ठाकुरटोली में होगी. उपायुक्त ने रामनवमी व सरहुल जुलूस के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बिजली काटने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जुलूस मार्ग व दुर्गा पूजा के मद्देनजर नगर क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रीट लाइट समय पर ठीक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जुलूस का परिचालन चिह्नित मार्ग के अनुसार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो पुराने मार्ग हैं, वहीं से जुलूस का परिचालन होगा. उन्होंने ईद की नमाज के दौरान मेडिकल टीम को रहने का निर्देश दिया. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश. ईद की नमाज के समय एनएच 143 पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सरहुल व रामनवमी को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट तथा सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा प्रसारित खबरों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. शहरी क्षेत्र में रामनवमी पर्व के पूर्व से लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया. एसपी सौरभ ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने की परंपरा रही है. सौहार्द्र व शांति पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा बहाल की जायेगी. अगर किसी भी प्रकार की कहीं पर घटनाएं घटती हैं, तो इसकी जानकारी पुलिस को दें.