सिमडेगा : सिमडेगा में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सदर अस्पताल में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु एवं सिविल सर्जन डॉ अजित ख़लखो ने दीप प्रज्ज्वलित कर और खुद फाइलेरिया की दवा खाकर इस अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो ने बताया कि सिमडेगा जिला जंगलों से भरा जिला है. यहां मच्छर काफी होते हैं. इसी मच्छर से फाइलेरिया की शिकायत बढ़ती है. इसलिए सिमडेगा में फाइलेरिया से बचाव आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कई लोगों के द्वारा गलत जानकारी मिलने की वजह से लोग दवा नहीं खाते हैं.
ऐसे लोग फाइलेरिया रोग से ग्रसित हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा.जिसमे जिले के 639656 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार से एएनएम व सहिया आदि घर घर जाकर लोगों को दवा खिलायेंगे. डीडीसी ने जिले वासियों से इस दवा का सेवन करने की अपील की.इस मौके पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार, हॉस्पीटल मैनेजर अलका कुल्लू, एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल की प्राचार्य एवं ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं मौजूद थी.
Also Read: झारखंड के सिमडेगा में बोले राहुल गांधी, बीजेपी के नफरत के बाजार में खोल रहे हैं मोहब्बत की दुकान