22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

382194 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य

सदर प्रखंड की बंगरू पंचायत से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू

सिमडेगा. सिमडेगा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत सोमवार को सदर प्रखंड की बंगरू पंचायत में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर की गयी. उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला परिषद सदस्य शांति बाला केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, बीडीओ समीर रौनियार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान और बंगरू मुखिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर और दवा खाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने ग्रामीणों व बच्चों को बताया गया कि फाइलेरिया की दवा क्यों और कैसे खानी चाहिए. सभी ने ग्रामीणों से दवा खाकर फाइलेरिया मुक्त सिमडेगा बनाने में सहयोग देने की अपील की. बता दें कि सिमडेगा जंगलों से भरा जिला है, जहां मच्छर काफी होते हैं. इस मच्छर से फाइलेरिया की शिकायत बढ़ती हैं. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने के 10 वर्ष बाद भी अपना असर दिखाता है. इसलिए सिमडेगा में फाइलेरिया से बचाव आवश्यक है. यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान 3,82,194 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार से एएनएम, सहिया ,आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलायेंगे. कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने दवा खाने के तरीके बताते हुए कहा कि दवा कुछ खाने के बाद ही खायें. साथ ही गंभीर बीमारी के मरीज, गर्भवती स्त्री और दो वर्ष से कम आयु के बच्चे इस दवा का प्रयोग नहीं करें. सिविल सर्जन ने कहा कि सिमडेगा को 2026 तक फाइलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेवारी : डीसी

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हो, यह हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन हो, इसको लेकर सरकार गंभीर है. प्रशासन द्वारा निकाली गयी संयुक्त आदेश का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने कहा कि प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका समय से लेकर सभी परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जायेगी. सभी क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन करेंगे. साथ ही किसी भी परीक्षा केंद्र पर बेंच-डेस्क की कमी न हो, अगर कमी है तो दूसरे स्कूल से लेकर उसे पूर्ण कर लें. उपायुक्त ने उड़नदस्ता दंडाधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी को अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग होकर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने गश्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा सामग्रियों को निर्धारित वज्रगृह से परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने व परीक्षा समाप्ति के बाद वज्रगृह तक वापस सुरक्षित पहुंचाने की बात कही. वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी 2025 से तीन मार्च तक चलेगी. परीक्षा का प्रथम पाली में 9.45 बजे पूर्वाह्न से एक बजे तक तक आयोजित होगी. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दो बजे 05.15 तक संचालित होगी. मैट्रिक की परीक्षा 21 केंद्रों पर एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा पांच केंद्रों पर संचालित की जायेगी. जिले में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का सफल संचालन को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश रंजन ज्ञानी द्वारा सभी परीक्षा केंद्र के चारों ओर पांच सौ गज की परिधि तक निषेधाज्ञा लागू की गयी है. पुलिस अधीक्षक सौरभ ने सुरक्षा से संबंधित विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिये. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बैंक मैनेजर, विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें