नदी में डूबने से किशोर की हुई मौत

कोलेबिरा की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:53 PM

कोलेबिरा.

नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. हरदीबेड़ा दुरी लारी निवासी सुखराम सोरेंग का 15 वर्षीय पुत्र संदीप सोरेंग शनिवार को जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला बाजार गया था. बाजार से लौटने के क्रम में लुड़गी नदी पार कर रहा था, तभी वह नदी के तेज बहाव में बह गया. ग्रामीणों को संदीप की डूबने की सूचना मिली. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी. दूसरे दिन रविवार की सुबह नदी में कुछ दूर उसका शव नदी की सतह पर दिखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया.

मोबाइल छिनतई का एक आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा.

पुलिस ने मोबाइल छिनतई के एक आरोपी अभिषेक कुमार बड़ाइक उर्फ बौना थानाटोली सिमडेगा निवासी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार बड़ाइक उर्फ बौना के पास से टेक्नो कंपनी का स्मार्टफोन फोन, नीला रंग का स्मार्टफोन, काला नीला रंग की टीवीएस कंपनी की एक स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. छापामारी दल में इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान, पुअनि मनीष कुमार, विवेक कुमार, संजीत कुमार, अनिल हांसदा व दीपेश कुमार समेत पुलिस जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि तीन अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग जगहों से दो मोबाइल की छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

बंगाल के मजदूरों को अज्ञात लोगों ने पीटा, एक का हाथ टूटा

ठेठईटांगर

. थाना क्षेत्र के दुमकी में अज्ञात लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. दुमकी में हेल्थ सेंटर भवन बन रहा है, जहां एक छोटा मकान बन कर मजदूर रहते हैं. घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है. एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में आठ से दस की संख्या में युवक पहुंचे. मजदूरों से पूछा कि कहां के रहने वाले हो. पूछते हुये आधार कार्ड की मांग की. मजदूरों ने कहा कि वे लोग बंगाल से आये हैं. इसके बाद युवक मजदूरों पर हमला कर मारपीट करने लगे, जिसमें जमील शेख नामक मजदूर का बायां हाथ टूट गया. इसके अलावा आसिफ शेख, मियारूल शेख व मुर्शरफ सैन को भी चोट लगी है. सभी मजदूर मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलने पर ठेठईटांगर थाना प्रभारी सच्चिदानंद गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर मामले की गंभीरता को देखते हुए हुए घटना स्थल पर जाकर छानबीन करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

बाइक दुर्घटना में युवक घायल

कोलेबिरा.

बाइक से गिर कर एक युवक घायल हो गया. पालकोट ग्राम निवासी 26 वर्षीय धीरज केसरी अपनी बाइक से बानो से कोलेबिरा की ओर आ रहा था. इस दौरान रामजड़ी गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें युवक घायल हो गया. जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस द्वारा घायल धीरज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक इलाज किया गया.

नदी में डूबने से महिला गंभीर, रिम्स रेफर

सिमडेगा

. शंख नदी में डूबने से एक महिला की हालत गंभीर हो गयी. शहरी क्षेत्र के मित्तल गली निवासी युरागी जैन अपने परिजनों के साथ शंख नदी गयी थी. नदी में जाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गयी. परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे नदी से निकाला गया. परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version