अच्छी उपज के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें : फादर

संत अन्ना महागिरजा घर में नवाखानी पर्व मना

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:09 PM
an image

सिमडेगा.

संत अन्ना महागिरजा घर में नवाखानी पर्व रविवार को मनाया गया. मौके पर सभी यूनिट के विश्वासियों ने उपज की पहली फसल लेकर गिरजाघर में उपस्थित हुए. पल्ली पुरोहित सह विकर जेनरल फादर इग्नासियुस टेटे की अगुवाई में मिस्सा अनुष्ठान किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में पल्ली पुरोहित का सहयोग फादर सुनील सुरीन, फादर जोन कुल्लू, फादर भूषण केरकेट्टा ने किया. मिस्सा अनुष्ठान में अपने प्रवचन में पल्ली पुरोहित ने कहा कि आज का दिन ईश्वर को अच्छी उपज के लिए धन्यवाद देने का है. अच्छी उपज के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें विश्वासी. नवाखानी के दिन विश्वासी अपनी पहली उपज का हिस्सा ईश्वर के नाम पर दान के रूप में समर्पित करते हैं. साथ ही कहा कि आज का दिन अपने पूर्वजों को भी धन्यवाद देने का दिन है. क्योंकि उनके अथक परिश्रम से हमारे लिए खेत तैयार किये गये थे. नवाखानी पर्व पर अनाज लेकर चर्च पहुंचे विश्वासियों ने ईश्वर को समर्पित किया. मिस्सा गीत का संचालन डुमरटोली के विश्वासियों के ने किया. मौके पर उर्सुला स्कूल गरजा के बच्चों का प्रथम परम प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version