14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरजा घर सज-धज कर तैयार, सजायी गयी है चरनी

जिले में क्रिसमस की तैयारियां पूरी, मिस्सा अनुष्ठान होगा

सिमडेगा. जिले में क्रिसमस की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई क्रिसमस की तैयारी में जुटा नजर आ रहा है. पर्व को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखी गयी. चारों ओर क्रिसमस का माहौल है. क्रिसमस के गीतों से शहर गुंजायमान हो रहा है. लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन किया है. साथ ही फुलझड़ियों से सजाया है. घरों में आकर्षक चरनी का बनायी गयी है. सोमवार को बाजार में गहमागहमी रही. हर ओर भीड़-भाड़ का नजारा देखने को मिला. हर कोई खरीदारी करने में जुटा था. पर्व को लेकर गिरजा घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. साथ ही आकर्षक चरनी का निर्माण किया गया है. विशेष रूप से शहर के सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर को रंग-रोगन कर सुंदर रूप दिया गया है. साथ ही पूरे परिसर को फुलझड़ियों से सजाया गया है. आकर्षक व विशाल चरनी का निर्माण किया गया है, जिसमें बालक यीशु को विराजमान किया गया है. संत मिखाएल महादूत काथलिक चर्च समेत अन्य चर्चों में भी आकर्षक चरनी का निर्माण किया गया है. संत महागिरजा घर में मंगलवार की रात से ही मिस्सा अनुष्ठान शुरू कर दिया जायेगा. संत अन्ना महागिरजा घर में तीन मिस्सा होगी. प्रथम मिस्सा रात 10.30 बजे सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा द्वारा संपन्न कराया जायेगा. दूसरी मिस्सा का आयोजन सुबह 6.30 बजे होगा. वहीं तीसरी मिस्सा सुबह नौ बजे संपन्न कराया जायेगा. मिस्सा गीत संचालन युवा संघ अगुवाई में संचालित होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काथलिक सभा, महिला संघ व युवा संघ के सदस्य जुटे हैं.

प्रेम, शांति व भाईचारा का संदेश देता है क्रिसमस : विधायक

सिमडेगा. फरसाबेड़ा स्थित बेलंकानी माता के तीर्थ स्थल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. उन्होंने केक काट कर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. विधायक ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, सेवा व भाईचारा का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि मिलने-जुलने से दूरियां मिटती हैं और परस्पर सद्भाव का माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि विकास की सकारात्मक सोच के आधार पर हम सामाजिक बराबरी के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के मौके पर विश्वसियों से अपेक्षा है कि सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करें. दुनिया में शांति, दया, सेवा, सुख, समृद्धि के साथ साथ अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करें. आपस में प्रेम, शांति व भाईचारा का संबंध बनाते हुए सभी का सहयोग करने का संकल्प लें. कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर क्लेमेंट कुल्लू,फादर राजेश केरकेट्टा, फादर डिकन सिमोन होरो, फादर मारकुस, फादर अमित, फादर अनुज, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य अजय एक्का, सिलबेस्तर बाघवार, प्रतिमा कुजूर, विजय खेस, विजय एक्का, संजय तिर्की आदि उपस्थित थे.

प्रभु यीशु हमारे मुक्तिदाता : पादरी

जलडेगा. एसएस प्लस टू उवि में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडेगा पासटोरेन चैयरमैन पादरी सुड़ालेन गुड़िया ने चरनी के समक्ष प्रार्थना व दीप प्रज्वलित कर किया गया. पादरी सुड़ालेन गुड़िया ने कहा कि प्रभु यीशु हमारे मुक्तिदाता हैं. ईश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने इकलौता पुत्र हमें दे दिया. उन्होंने कहा कि ईश्वर पर प्रेम, श्रद्धा व भरोसा रखें एवं उनके बताये गये मार्ग पर चलें. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आये विश्वासियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुति किया गया. साथ ही बाइबल आधारित नाट्य व झांकी प्रस्तुत किया गया. स्वागत भाषण ऑल चर्चेस कमेटी के अध्यक्ष शांतिएल बागे ने किया. मौके पर ऑल चर्जेस कमेटी व क्रिसमस गैदरिंग समिति के नितिन, अनूप लुगून, मुकुट, अनिल लुगून, प्रभात लुगून, विकास कंडुलना, कुलदीप इंदवार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें