18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर की असीम अनुकंपा से हुआ है चर्च का निर्माण : बिशप

ईश्वर की असीम अनुकंपा से हुआ है चर्च का निर्माण : बिशप

सिमडेगा

. सिमडेगा धर्मप्रांत अंतर्गत पुरनापानी पास्टर केंद्र को धर्मप्रांत का 40वां पल्ली बनाया गया. इसकी घोषणा बिशप स्वामी बिंसेंट बरवा ने किया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप बिंसेंट बरवा की अगुवाई में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसके बाद चर्च परिसर व वेदी में आशीष जल का छिड़काव किया गया. साथ ही बिशप द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप स्वामी का सहयोग फादर विजय कंडूलना, फादर पीयूष खलखो, फादर ब्रुनो टोप्पो, फादर फुलजेम्स कुल्लू, फादर फवियन डुंगडुंग, फादर आनंद बाः के अलावा अन्य पुरोहितों ने किया. मौके पर बिशप स्वामी ने कहा कि अब धर्मप्रांत में कुल 40 पल्ली कार्य करेंगे. नये पल्ली के प्रथम पल्ली पुरोहित फादर विजय कंडूलना व सहायक पल्ली पुरोहित फादर आनंद प्रकाश बाः को नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस चर्च का नाम संत मिखाएल काथलिक चर्च पुरनापानी रखा गया है. बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि ईश्वर की असीम अनुकंपा से चर्च का निर्माण हुआ है. लोग आस्था से प्रभु की प्रार्थना करेंगे व शांति का अनुभव होगा. धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ेगी. बिशप ने कहा कि प्रभु की आराधना से जीवन सफल होगा. चर्च बनने के बाद समाज को मजबूत बनाने की शक्ति मिलेगी. प्रभु का घर सबके लिए खुला रहना चाहिए. मिस्सा कार्यक्रम में प्रवेश नाच, बाइबल जुलूस चढ़ावा नृत्य स्थानीय गांव वालों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के सदस्यों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें